Advertisement

बॉलीवुड

पिता का हाथ थाम नूपुर ने की नई जिंदगी की शुरुआत, पति स्टेबिन ने किया KISS, चीयर करती दिखीं कृति

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के परिवार में खुशियों का माहौल है. छोटी बहन नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी हो गई है. कपल ने उदयपुर के फेयरमोंट पैलेस व्हाइट वेडिंग की. 

(Photo: Instagram @nupursanon)

  • 2/8

नूपुर और स्टेबिन क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी रचाई. इसकी फर्स्ट फोटोज कपल ने शेयर की हैं. तस्वीरों में दोनों रोमांटिक होते दिख रहे हैं. पीछे रंग छोड़े जा रहे हैं, जो देखते ही बनता है. 

(Photo: Instagram @nupursanon)

  • 3/8

शादी की फोटोज में कपल रोमांटिक होता भी नजर आया. स्टेबिन ने नूपुर के माथे पर किस किया तो वहीं एक तस्वीर में दोनों आई डू कहने के बाद लिप लॉक करते दिखे. दोनों एक दूसरे की बांहों में खोए हुए नजर आए.

(Photo: Instagram @nupursanon)

Advertisement
  • 4/8

नूपुर पिता राहुल सेनन का हाथ थाम मंडप पर जाती दिखीं. ये पल बेहद भावुक कर देने वाला रहा. हाथ में फूलों का गुलदस्ता लिए एक्ट्रेस खुशी से पिता के साथ चलती दिखाई दीं. 

(Photo: Instagram @nupursanon)

  • 5/8

छोटी बहन की शादी में कृति ने खूब मस्ती और एंजॉय किया. वो बहन की ब्राइड्स मेड में शामिल रहीं. अपना स्टारडम भूल कृति ने नूपुर को उनके स्पेशल डे पर फुल लाइमलाइट दी और उनके लिए चीयर किया. 

(Photo: Instagram @nupursanon)

  • 6/8

नूपुर-स्टेबिन की शादी की तस्वीरें फैंस का खूब ध्यान खींच रही हैं. कपल व्हाइट वेडिंग आउटफिट्स में बेहद सुंदर लगा. हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है. वहीं खूब बधाई भी दे रहा है. 

(Photo: Instagram @nupursanon)

Advertisement
  • 7/8

क्रिश्चियन वेडिंग के बाद नूपुर और स्टेबिन बेन हिंदू रीति-रिवाजों से साथ फेरे लेकर भी शादी रचाएंगे. कपल ने एक दूसरे के कल्चर का सम्मान करते हुए क्रिश्चियन और हिंदू रिवाजों से शादी करने का फैसला लिया है. 

(Photo: Instagram @nupursanon)

  • 8/8

शादी से पहले 3 जनवरी को नूपुर सेनन को स्टेबिन बेन ने ड्रीमी स्टाइल में प्रपोज किया था. स्टेबिन ने घुटनों के बल बैठकर नूपुर को रिंग पहनाई थी. दोनों लंब समय से डेट कर रहे थे. 

(Photo: Instagram @nupursanon)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement