Advertisement

बॉलीवुड

विदेशी मूल की इन एक्ट्रेसेज का बॉलीवुड में जलवा, एक्टिंग-डांसिंग ही नहीं सिंगिंग का भी चलाया जादू

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 06 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक ऐसा मंच है जिसने हर देश के कलाकारों को पहचान दिलाई है. बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज भी विदेशी मूल की हैं जिन्हें आज भारतीय सिनेमा में काफी शोहरत मिली हुई है. ये एक्ट्रेसेज अपनी एक्ट‍िंग ही नहीं डांस‍िंग और सिंगिंग टैलेंट से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. आइए जानें उनके नाम. 

  • 2/8

एमी जैक्सन 

ब्र‍िट‍िश एक्ट्रेस-मॉडल एमी जैक्सन बॉलीवुड में अपने अभ‍िनय का पर‍िचय दे चुकी हैं. वे तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. एक दीवाना था, सिंह इज ब्ल‍िंग, फ्रीकी अली, देवी समेत अन्य फिल्में एमी जैक्सन ने अहम भूमिका निभाई है. 

  • 3/8

Ali Larter

हॉन्टेड हिल, फाइनल डेस्ट‍िनेशन, फाइनल डेस्ट‍िनेशन 2, ए लॉट लाइक लव, रेस‍िडेंट इव‍िल-एक्सट‍िंशन की मशहूर अमेरिकन एक्ट्रेस Ali Larter को कौन नहीं पहचाना. इस अमेर‍िकन एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में भी किस्मत आजमाई है. साल 2007 में Ali Larter ने सलमान खान के साथ फिल्म मैर‍िगोल्ड में काम किया है. हालांकि मैर‍िगोल्ड के बाद उन्होंने हॉलीवुड में ही अपने पैर जामए. 

Advertisement
  • 4/8

यूलिया वंतूर 

रोमान‍ियन मूल की मॉडल-एक्ट्रेस-सिंगर यूलिया वंतूर सलमान खान संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेक‍िन यूलिया ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने टैलेंट का भी प्रदर्शन किया है. हाल ही में सलमान खान की फ‍िल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई के गाने 'सीटी मार' में यूलिया ने अपनी आवाज दी है. इसके अलावा भी यूलिया ने प्यार दे प्यार ले, पार्टी चले ऑन, सांसे हुईं धुंआ धुंआ, हरजाई आद‍ि गाने में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. 

  • 5/8

Giselli Monteiro

ब्राजील मूल की मॉडल और एक्ट्रेस Giselli Monteiro ने सैफ अली खान के साथ फिल्म लव आज कल से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में हरलीन कौर नाम की पंजाबी लड़की के किरदार में Giselli Monteiro ने बेहतरीन अदाकारी का प्रमाण दिया था.  इसके अलावा उन्होंने ऑलवेज कभी कभी में भी काम किया है.

  • 6/8

नोरा फतेही 

कनाडा मूल की डांसर, मॉडल, सिंगर, एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर नोरा फतेही भारतीय सिनेमा का जाना-पहचाना नाम है. उन्होंने हिंदी, तेलुगू, मलयालम और तमिल भाषा की फिल्मों में अपने टैलेंट को दिखाया है. नोरा के डांस‍िंग टैलेंट का हर कोई कायल है और आज वे बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. अपने डांस के कारण नोरा इंड‍ियन ऑड‍ियंस की पसंदीदा एक्ट्रेस भी बन गई हैं. 
 

Advertisement
  • 7/8

एली अवराम 

स्वीड‍िश-ग्रीक मूल की एक्ट्रेस एली अवराम अब भारतीय फिल्मों में अपनी खास पहचान जमा चुकी हैं. स्वीडन की फिल्मों में काम करने के बाद एली ने बॉलीवुड का रुख किया. मिक्की वायरस उनकी पहली बॉलीवुड मूवी थी जो काफी चर्चा में आई थी. इसके बाद उंगली, किस किस को प्यार करूं, वन नाइट स्टैंड, नाम शबाना, बाजार, जबर‍िया जोड़ी, मलंग समेत कई फिल्में उनके हिस्से में आई. 

  • 8/8

नरगिस फाखरी 

अमर‍िकन एक्ट्रेस और मॉडल नरगिस फाखरी बॉलीवुड एक्ट्रेस के तौर पर मशहूर हैं. अपनी पहली हिंदी फिल्म रॉकस्टार में उन्होंने रणबीर कपूर के साथ काम किया था. इस फिल्म में उनकी शानदार एक्ट‍िंग के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. उन्होंने रॉकस्टार के अलावा मद्रास कैफे, फटा पोस्टर निकला हीरो, किक, स्पाई (हॉलीवुड), अजहर, हाउसफुल 3, ड‍िशूम, बैंजो, तोरबाज में काम किया है.  

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement