पवन सिंह की चुनावी रैली में उमड़ा जनसैलाब, 'पावर स्टार' की झलक पाने बेताब दिखे फैंस

पवन सिंह बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली में गए जहां उन्हें देखने हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. पवन सिंह ने मनोज तिवारी से भी मुलाकात की.

Advertisement
पवन सिंह को देखने उमड़ा फैंस का हुजूम (Photo: Instagram @singhpawan999) पवन सिंह को देखने उमड़ा फैंस का हुजूम (Photo: Instagram @singhpawan999)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

भोजपुरी 'पावर स्टार' पवन सिंह चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. हालांकि वो इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि NDA के लिए प्रचार कर रहे हैं. उन्हें हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने साथी एक्टर और बीजेपी नेता मनोज तिवारी के साथ देखा गया. इसके अलावा पावर स्टार ने NDA का प्रचार करने के लिए एक रैली भी की, जिसमें उनके फैंस पहुंचे. 

Advertisement

पवन सिंह को देखने उमड़ा फैंस का हुजूम

पवन सिंह बिहार चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर ना सही, लेकिन प्रचारक के रूप में खड़े होकर भी गर्दा उड़ा रहे हैं. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. पावर स्टार के लिए दीवानगी फैंस के बीच कितनी ज्यादा है, इसकी झलक भी हाल ही में देखने मिली. दरअसल पवन सिंह, रैली में जाने से पहले मनोज तिवारी से मुलाकात करते नजर आए. दोनों भोजपुरी स्टार को एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा गया. पवन सिंह और मनोज तिवारी ने साथ में पोज भी किया.

इसके बाद, पवन सिंह NDA के लिए चुनाव प्रचार करते दिखे जिसके लिए वो बिहार के शाहबाद गांव पहुंचे. वहां पावर स्टार ने पहले रोड शो किया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग नजर आए. भोजपुरी स्टार अपनी गाड़ी का सनरूफ खोले खड़े दिखे. फिर वो स्टेज पर जाकर लोगों का संबोधन करते नजर आए. लोग पावर स्टार को देखने अपने घर की छतों पर खड़े थे. 

Advertisement

पवन सिंह ने प्रचार के दौरान कई सारी बातें कहीं. उन्होंने लोगों को बताया कि कैसे पिछले 10-15 सालों में बिहार का विकास हुआ. वो हाल ही में आए रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में गए, जहां उन्होंने लोगों को दिखाया कि वो बिहारी होने पर गर्व महसूस करते हैं. पवन सिंह ने जनता से NDA को वोट देने की बातें कहीं. लेकिन इस बीच एक ऐसी घटना भी हुआ जिससे फैंस पावर स्टार के मुरीद बने. 

दरअसल, प्रचार के दौरान एक फैन स्टेज पर अचानक पवन सिंह से मिलने की इच्छा लिए आ गया. उसके पूरे चेहरे पर पट्टी बंधी थी. फैन हाथ में गुलाब लिए, पवन सिंह के पैर छूने की कोशिश करता दिखा. लेकिन पावर स्टार ने उसे रोका और कहा, 'तूम छोटे भाई हो हमारे, तुम्हारी जगह पैरों में नहीं, दिल में है.' ये कहने के बाद उन्होंने अपने फैन को गले लगा लिया. बाद में फैन ने उनसे रिक्वेस्ट की कि वो उनके साथ एक सेल्फी ले. इस दौरान पवन सिंह ने अपने आप को जिस तरह संभाला, उसे देखकर फैंस का दिल गदगद हुआ. उन्हें अपने पावर स्टार पर गर्व महसूस हुआ कि पॉपुलैरिटी मिलने के बाद भी उनका घमंड सामने नहीं आया.

विवादों के बीच चुनाव प्रचार में बिजी पवन सिंह

Advertisement

पवन सिंह लगातार NDA के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हैं. लेकिन उनकी पत्नी ज्योति सिंह बिहार विधानसभा चुनाव में खड़ी हुई हैं. वो निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. हालांकि पवन सिंह को इससे कोई परेशानी नहीं है. उन्हें पूरा हक है. मगर जनता NDA के साथ है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement