पत्नी ज्योति के अकाउंट में पैसे भेजते हैं पवन सिंह? शादी पर बोलीं- मैं आज बदनाम...

बिहार चुनाव को लेकर पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति के बीच विवाद तेज हो गया है. ज्योति पर आरोप लगे हैं कि वो पवन सिंह के नाम का इस्तेमाल कर चुनावी प्रचार कर रही हैं, जबकि उन्होंने इससे इनकार किया है. ज्योति ने कहा कि वो अपने दम पर समाज सेवा कर रही हैं.

Advertisement
हेटर्स के आरोपों का ज्योति सिंह ने दिया जवाब (Photo: Instagram @jyotipsingh999) हेटर्स के आरोपों का ज्योति सिंह ने दिया जवाब (Photo: Instagram @jyotipsingh999)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

बिहार चुनाव को लेकर हलचल तेज है. काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं. ज्योति को लेकर आरोप लगे कि वो पवन सिंह के बलबूते चुनाव में उतरी हैं. पावर स्टार का नाम लेकर अपना चुनावी कैंपेन भुना रही हैं. उनकी खुद की कोई पहचान नहीं है.

पवन सिंह के नाम से कमाया फेम?
लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में ज्योति ने इस पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि बहुत से लोग हैं जिन्होंने शुरुआत से शुरू किया है. जरूरी नहीं कि उनके पीछे किसी का हाथ हो, जरूरी तो नहीं हर कोई पवन सिंह की पत्नी हो. बहुत सी औरतें हैं जो एक वक्त बाद समाज सेवा करने की सोचती हैं. पवन जी का नाम बहुत सारे लोगों से जुड़ा. ऐसा तो नहीं है कि सबने सब कुछ हासिल कर लिया है.

Advertisement

ज्योति ने कहा- लोग कहते हैं पवन सिंह से आपकी शादी हुई. आपने नाम कर लिया. उनसे मैं पूछती हूं फिर मैं आज बदनाम किसकी वजह से हूं? क्या उनसे शादी करके नाम हुआ तो बदनाम नहीं हुई हूं? ज्योति ने कहा कि पवन सिंह संग शादी को लेकर रहे विवाद को भुलाकर वो अपना वक्त जनता के बीच बिता रही हैं. जनता से प्यार और आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है. 

पैसों के लिए ज्योति करती हैं ड्रामा?
ज्योति ने कहा- पवन जी अगर मुझे पैसे भेजते हैं तो वो सामने से आकर कुछ क्यों नहीं बोलते हैं. मैंने जो रानू भैया की रिकॉर्डिंग सुनाई थी तो पूछा था आपने कब मुझे चुनावी कैंपेन के लिए पैसा दिया था. वहां भी उनका कोई जवाब नहीं आया था. पवन जी शांत रहने वाले इंसान नहीं हैं. अगर सामने वाला गलत हो तो वो चुप नहीं रह सकते. मैं तो चीख चीखकर सवाल कर रही हूं. लेकिन सॉरी मैं ऐसे लोगों को जवाब नहीं दे सकती हूं. क्योंकि सच सामने होते हुए सवाल मुझसे होता है तो मैं जवाब नहीं देना चाहती.

Advertisement

तलाक पर ज्योति ने कहा कि केस कोर्ट में चल रहा है. वहां भी पवन सिंह डेट पर आते नहीं हैं. वहां भी वो अपनी पावर दिखाते हैं. लोग अक्सर महिलाओं से ही क्यों सवाल पूछते हैं. क्यों पवन सिंह से कोई सवाल नहीं करता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement