चुनावी मैदान में जीत के करीब 25 साल की मैथिली, बोलीं- मेरा सफल होना दिख रहा है

लोकगायिका मैथिली ठाकुर चुनावी मैदान में पहली बार उतरीं हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में उन्हें शुरुआती बढ़त मिलती देखी गई है. ऐसे में सिंगर ने आजतक के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर की है.

Advertisement
बिहार चुनाव में बढ़त बनाने पर क्या बोलीं मैथिली ठाकुर? (Photo: Instagram @maithilithakur) बिहार चुनाव में बढ़त बनाने पर क्या बोलीं मैथिली ठाकुर? (Photo: Instagram @maithilithakur)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

बिहार चुनाव के नतीजों पर इस समय हर किसी की आंखें गड़ी हुई हैं. सभी ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर बिहार में इस बार किसकी सरकार बनेगी. इस चुनाव में भोजपुरी सितारे भी उतरे हैं. खेसारी लाल यादव, रितेश पांडे, मैथिली ठाकुर, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह जैसे तमाम सेलेब्स इस बार अलग-अलग सीटों से उम्मीद हैं.

Advertisement

बढ़त पाने के बाद क्या बोलीं मैथिली ठाकुर?

लोकगायिका मैथिली ठाकुर अपने लोकगीतों के लिए जानी जाती हैं. बिहार में उनका काफी नाम है. ऐसे में जब उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया, तब हर कोई ये देखने के लिए बेताब था कि आखिर मैथिली आम जनता के लिए क्या करेंगी. मालूम हो कि सिंगर बीजेपी की तरफ से दरभंगा के अलीनगर सीट से उम्मीदवार हैं. 

मैथिली ने चुनाव प्रचार में काफी मेहनत भी की. अब लगता है कि सिंगर की मेहनत रंग ला रही है. आज बिहार चुनाव के नतीजों में मैथिली शुरुआती रुझानों के मुताबिक, अपनी अलीनगर सीट से आगे चल रही हैं. इस दौरान वो आजतक के साथ भी जुड़ी और अपनी खुशी जाहिर की. 

पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं मैथिली ने नतीजों को देखते हुए कहा, 'मुझे अपना सफल होना दिख रहा है. मैं आपके न्यूज के माध्यम से ये देख रही हूं और मुझे कुछ काउंटिंग एजेंट्स भी बता रहे हैं कि मैं अलीनगर सीट से आगे चल रही हूं. हालांकि मैं अभी टीवी के सामने बैठी हूं और मैंने पिछले चुनावों में देखा है कि नतीजे ऊपर-नीचे होते रहते हैं. इसलिए जबतक मुझे सर्टिफिकेट नहीं मिल जाता, तबतक मैं पूरी तरह से संतुष्ट नहीं रहूंगी.'

Advertisement

क्या है खेसारी लाल यादव का हाल?

मैथिली के अलावा खेसारी लाल यादव भी चुनावी मैदान में पूरे जोर-शोर से उतरे थे. वो छपरा सीट से आरजेडी के उम्मीदवार थे. अभी जबतक ये खबर लिखी जा रही है, तबतक खेसारी पीछे चल रहे हैं. हालांकि अंतिम नतीजे आने अभी बाकी है. देखते हैं कि आखिर कौनसा भोजपुरी सितारा बिहार चुनाव में बाजी मारेगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement