उत्तराखंड के सियासी ट्रेंड को बदले में जुटी BJP, कमजोर और मजबूत सीटों के लिहाज से बना रही रणनीति

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने कमजोर और मजबूत सीटों को छांटने का होमवर्क पूरा कर लिया है. ऐसे में जिन सीटों पर बीजेपी को खतरे की आहट महसूस हो रही, वहां चेहरा बदलने की संभावना तलाशने के साथ जोड़तोड़ और पार्टी कैडर की सक्रियता के जरिए मौहाल को सुधारने के प्रयास तेजी से शुरू हो गए हैं.

Advertisement
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम पुष्कर सिंह धामी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम पुष्कर सिंह धामी

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली ,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • उत्तराखंड में सियासी ट्रेंड बदलने उतरेगी बीजेपी
  • बीजेपी के लिए 30 सीटों पर सबसे ज्यादा चुनौती
  • उत्तराखंड में जीत के लिए BJP ने ताकत झोंकी

उत्तराखंड की सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी हरसंभव कोशिश और रणनीति बनाने में जुटी है. बीजेपी के सामने सूबे में सत्ता परिवर्तन के अब तक चले आ रहे राजनीतिक ट्रेंड को बदलने की चुनौती है. यही वजह है कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले कमजोर और मजबूत सीटों को छांटने का होमवर्क पूरा कर लिया है. ऐसे में जिन सीटों पर बीजेपी को खतरे की आहट महसूस हो रही, वहां चेहरा बदलने की संभावना तलाशने के साथ जोड़तोड़ और पार्टी कैडर की सक्रियता के जरिए मौहाल को सुधारने के प्रयास तेजी से शुरू हो गए हैं. 

Advertisement

उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन का ट्रेंड 

उत्तराखंड में अब तक हर चुनाव में सत्ता बदलती रही है. मौजूदा समय में बीजेपी सत्ता में है. ऐसे में बीजेपी को जीत के लिए एंटी इनकंबेंसी से भी निपटना है और सत्ता परिवर्तन के ट्रेंड को तोड़ना के लिए शीर्ष नेतृत्व मंथन में जुटा है. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने बैठक कर चुनावी तैयारियों का फीडबैक लिया. साथ ही उन्होंने जिला और विधानसभा स्तर पर चुनाव प्रबंधन समितियों को सक्रिय करने के दिशा-निर्देश दिए. 

बीजेपी ने 2017 विधानसभा चुनाव में 70 में से 57 सीटों पर जीत दर्ज कर सत्ता में आई थी. वहीं, 2022 विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 60 के पार' का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस टारगेट को हासिल करने लिए पार्टी ने बकायदा रोडमैप भी तैयार किया है, जिसके लिए सीटों को दो हिस्सों में बंटा है. बीजेपी को जिन सीटों पर खतरे की संभावना दिख रही है, उन सीटों पर खास फोकस करने की रणनीति बनाई जा रही है. 

Advertisement

बीजेपी के लिए 30 सीटों पर चिंता ज्यादा

सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने संगठन के स्तर पर कराए गए सर्वे के रिपोर्ट पर 30 विधानसभा सीटों पर स्थिति ठीक नहीं दिख रही है. इनमें 20 विधानसभा सीटें बीजेपी के कब्जे वाली हैं जबकि 11 कांग्रेस वर्चस्व वाली हैं.  प्रदेश के 70 विधानसभा सीटों पर तैनात संयोजक और विधानसभा प्रभारी के जरिए पार्टी इन सीटों को लेकर खासी रणनीति बना रही है. वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के नेतृत्व में चुनाव प्रभारी व सह प्रभारियों की टीम भी विधायकों और संभावित दावेदारों के दमखम को टटोलने में जुट गई है. 

बीजेपी किसी तरह की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहती है. ऐसे में कमजोर सीटों पर संभावित दावेदारों के नामों के लेकर भी चर्चा की जा रही है, जो मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतर सकें. पूर्व में विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों से फीडबैक लिया जा रहा है ताकि अपनी जीती हुई सीटों को बरकरार रखा जा सके और कांग्रेस की कब्जे वाली सीटों पर जीत का झंडा फहरा सके. 

बीजेपी का 60 सीटें जीतने का टारगेट

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कहते हैं कि पार्टी ने अबकी बार 60 प्लस सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चुनावी मैदान में उतरी है. ऐसे में पार्टी अब अब पार्टी प्रत्याशी चयन को लेकर रणनीति बनाई है. इसके लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों की टीमें विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगी. ये टीमें स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा करके रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को देगी, जिसके बाद हम अपने कैंडिडेट के नाम तय करेंगे. 

Advertisement

हालांकि, बीजेपी के सामने सत्ता परिवर्तन के ट्रेंड को तोड़ने के लिए अपने जीती हुई 57 में से कुछ सीटों पर प्रत्याशी बदलने का भी दबाव है. ऐसे में कुछ सीटों पर पार्टी विधायक की सीट बदलकर सत्तारोधी रुझान के सियासी प्रभाव को खत्म करने के विकल्प पर गंभीरता विचार कर रही है. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने अपने मौजूदा विधायकों के टिकट कटने के संकेत भी दे चुकी है. 

उत्तराखंड का सियासी समीकरण

बता दें कि साल 2000 में राज्य बनने के बाद से उत्तराखंड में अबतक 4 विधानसभा चुनाव कराए गए हैं. पहला चुनाव 2002 और पिछला चुनाव 2017 में कराया गया था. सूबे में हर बार चुनाव में सत्ता परिवर्तन हुआ है. यही वजह है कि बीजेपी के लिए यह चुनाव काफी अहम और चुनौती पूर्ण बन गया है. हालांकि, बीजेपी ने अपने दो सीएम भी बदलकर सत्ता विरोधी लहर को कम करने का दांव चली है. 

उत्तराखंड की विधानसभा में 70 सीटें हैं. बीजेपी ने पिछला चुनाव सभी 70 सीटों पर लड़ा था. उसने 57 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए 46.51 फीसदी वोट अपने नाम किए थे. वहीं मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने भी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था. लेकिन वह केवल 11 सीटें ही जीत पाई थी. 2 सीटें निर्दलियों ने जीती थीं. बीजेपी इतिहास बदलने के मूड से 2022 के चुनाव में जुटी है, जिसके लिए राष्ट्रवाद और हिंदुत्व को अपना चुनावी एजेंडा बना रही है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement