UP Chunav 2022: अजब-गजब MLA उम्मीदवार... प्रतिभा पाटिल-सुषमा स्वराज को बताया यूपी का राज्यपाल

उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi Uttar Pradesh) जिले में कांग्रेस की MLA के लिए चुनाव लड़ रहीं दो महिला उम्मीदवारों का सामान्य ज्ञान कक्षा पांच का भी नहीं है, जबकि इनमें से एक उम्मीदवार परास्नातक हैं, वहीं एक स्नातक. इनसे पूछा गया तो MLA और MLC का फुल फॉर्म भी नहीं बता पाईं.

Advertisement
हरदोई में लड़ रही हैं एमएलए का चुनाव. (Representative image) हरदोई में लड़ रही हैं एमएलए का चुनाव. (Representative image)

प्रशांत पाठक

  • हरदोई,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST
  • हरदोई में लड़ रही हैं MLA का चुनाव
  • महिला उम्मीदवारों का ज्ञान कक्षा 5 का भी नहीं

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कांग्रेस के सभी आठों उम्मीदवारों के साथ कांग्रेस पार्टी ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया था. प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस की दो महिला प्रत्याशियों से बात की तो उनके सामान्य ज्ञान की पोल खुल गई. एमएलए का चुनाव लड़ रही एक महिला प्रत्याशी ने MLA की फुल फॉर्म को मेंबर ऑफ पार्लियामेंट बता दिया तो दूसरी महिला प्रत्याशी MLC की फुल फॉर्म नहीं बता पाईं. यूपी की गवर्नर का नाम पहले प्रतिभा पाटिल बताया, उसके बाद सुषमा स्वराज.

Advertisement

प्रियंका गांधी के 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' के नारे से प्रभावित होकर देश सेवा करने के लिए चुनावी मैदान में उतरीं गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी सुनीता देवी के पास m.a. इंग्लिश, B.Ed और tet पास होने जैसी डिग्रियां हैं. उनसे जब एमएलए की फुल फॉर्म पूछी तो उन्होंने मेंबर ऑफ पार्लियामेंट बता दिया.

नहीं बता पाईं MLC की फुल फॉर्म

वहीं सुनीता देवी के नजदीकी विधानसभा क्षेत्र से स्नातक और जिला पंचायत सदस्य आकांक्षा वर्मा सान्डी सुरक्षित विधानसभा से कांग्रेस की महिला उम्मीदवार हैं, उनसे जब एमएलए की फुल फ़ार्म पूछी तो फुल फॉर्म तो सही बताई, लेकिन जब MLC की फुल फॉर्म पूछी तो वह नहीं बता पाईं.

वहीं इस दौरान बातों ही बातों में उनसे जब उत्तर प्रदेश के गवर्नर का नाम पूछा गया तो पहले उन्होंने प्रतिभा पाटिल बताया, फिर बाद में कुछ देर सोचने के बाद सुषमा स्वराज कह दिया. जाहिर है 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' के नारे पर अच्छी खासी डिग्रियां लेकर चुनाव मैदान में उतरीं कांग्रेस की महिला नेत्री का सामान्य ज्ञान कक्षा 5 से भी कम नजर आया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement