तमिलनाडु की कोयंबटूर दक्षिण से कमल हासन को हार मिली. यहां उन्हें बीजेपी उम्मीदवार वनाथी श्रीनिवासन ने रोमांचक मुकबले में हरा दिया. कमल हासन को 51,087 वोट मिले, जहां वनाथी श्रीनिवासन ने 52,627 वोट हासिल किए.
रिपुन बोरा ने असम प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. रिपुन बोरा को गोहपुर निर्वाचन क्षेत्र में भी हार का सामना करना पड़ा है. असम में कांग्रेस गठबंधन की हार के बाद रिपुन बोरा ने इस्तीफा दिया है.
कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ममता बनर्जी और एमके स्टालिन से फोन पर बात की और उन्हें विधानसभा चुनावों में जीत के लिए बधाई दी.
नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के हाथों ममता बनर्जी शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस बीच TMC समर्थक नंदीग्राम के परिणाम आने के बाद भड़क उठे. हल्दिया में शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर पत्थरबाजी हुई.
इस बीच 3 सदस्यीय टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल कोलकाता में चुनाव आयोग के कार्यालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने नंदीग्राम चुनाव परिणाम समेत कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की.
शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि प्यार, विश्वास, आशीर्वाद, और समर्थन के लिए नंदीग्राम के महान लोगों को धन्यवाद. मुझे नंदीग्राम से उनके प्रतिनिधि और विधायक के रूप में चुनने के लिए बहुत-बहुत आभार. जनता की सेवा और उनके कल्याण के लिए काम करना मेरी कभी न खत्म होने वाली प्रतिबद्धता है. मैं वास्तव में आभारी हूं.
बंगाल में टीएमसी की जीत पर पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल में जीत के लिए ममता दीदी को बधाई. केंद्र लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और कोरोना महामारी को दूर करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को हर संभव समर्थन देना जारी रखेगा.
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि केरल ने LDF के पक्ष में फैसला दिया है. लेकिन यह समय जीत का जश्न मनाने का नहीं है क्योंकि कोविड संक्रमण बढ़ रहा है. यह समय कोविड संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ने का है. विजयन ने खुद धर्मदाम विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की है.
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि चूक कहां हुई इसपर हम चर्चा करेंगे और आगे बढ़ेंगे. पिछले चुनाव में हमने 3 सीटें जीतीं थी, इस बार हमने 80 के आस-पास सीटें जीतीं हैं. हमने बड़ा लक्ष्य रखा था, उस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए. अपने नेतृत्व को, कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करता हूं.
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी जी को जीत की बधाई. हम जनता का फैसला स्वीकार करते हैं और वादा करते हैं कि विधानसभा में विपक्ष की रचनात्मक भूमिका निभाएंग.लेकिन, आप अपने कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने के निर्देश दें, ताकि वे जीत की ख़ुशी में हमारे कार्यालयों को नुकसान न पहुंचाएं.
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पूजा करने के लिए कोलकाता के कालीघाट मंदिर पहुंचीं.
पश्चिम बंगाल चुनाव में नया अपडेट है कि- सीएम ममता बनर्जी खुद अपनी सीट नहीं बचा पाईं. नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के हाथों उन्हें 1957 वोटों से शिकस्त झेलनी पड़ी है. ममता ने अपनी हार स्वीकार कर ली है हालांकि, अभी नंदीग्राम में वोटों की गिनती जारी है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया से कहा कि मैं सभी को धन्यवाद देती हूं. मैं सभी से निवेदन करती हूं कि कोई भी जीत का जुलूस ना निकाले. सभी लोग अपने घर जाएं. मैं 6 बजे के बाद मीडिया को संबोधित करुंगी.
पश्चिम बंगाल चुनाव में नंदीग्राम सीट से TMC प्रत्याशी ममता बनर्जी ने भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी को कड़े मुकाबले में हरा दिया है. ममता ने 1200 वोटों से शुभेंदु को हराया है.
तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन बड़ी जीत हासिल कर रहा है, यहां डीएमके, कांग्रेस और साथियों की सरकार बन रही है. जबकि AIADMK के हाथ से सत्ता जाती दिख रही है.
बंगाल: 'Didi O Didi' वाला दादा कहां गया? पीएम मोदी पर नेताओं का तंज, अखिलेश बोले- जिओ दीदी
बंगाल के उलूबेरिया पूर्व से टीएमसी के उम्मीदवार विदेश बोस ने जीत दर्ज कर ली है, यहां से वो 17 हजार से ज्यादा वोटों से जीते हैं.
Bengal Election Result: कौन कैंडिडेट जीते-कौन हारे, सभी सीटों पर देखें वोट का अंतर
Kerala Result Live: कौन कैंडिडेट जीते-कौन हारे, सभी सीटों पर देखें वोट का अंतर
बंगाल समेत पांच राज्यों में चुनाव नतीजे आ रहे हैं, ऐसे में कई जगह कार्यकर्ताओं का जश्न मनाना शुरू हो गया था. चुनाव आयोग ने अब सभी राज्यों में एक्शन का निर्देश दिया है और ऐसे जश्न पर रोक लगाने को कहा है.
बंगाल में फिर TMC सरकार! सांसद का ट्वीट – दीदी, ओ दीदी... बोलनेवाला 'दादा' कहां गया?
बंगाल के चुनावों में टीएमसी बड़ी जीत की ओर बढ़ चली है. रुझानों में टीएमसी की 200 से ज्यादा सीटें हो गई हैं, जबकि बीजेपी 90 से नीचे सिमटती दिख रही है.
पांच राज्यों के चुनाव नतीजों को लेकर चुनाव आयोग आज शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.
Kerala Result Live: कौन कैंडिडेट जीते-कौन हारे, सभी सीटों पर देखें वोट का अंतर
अभी तक टीएमसी को 187 सीटें मिल रही हैं, जबकि बीजेपी फिर 100 सीटों के नीचे पहुंच गई है. अभी बीजेपी 98 सीटों तक पहुंची है.
तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन को बड़ी जीत मिलती दिख रही है. अभी तक डीएमके 152 सीटों पर आगे है, जबकि AIADMK 77 सीटों पर ही पहुंच पाई है.
बंगाल में अभी टीएमसी 161 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी को 118 सीटें मिलती दिख रही हैं. रुझानों में टीएमसी की जीत की हैट्रिक लगती दिख रही है.
रुझानों में टीएमसी को बहुमत मिल गया है. अभी तक बंगाल में टीएमसी को 148 सीटें, बीजेपी को 116 सीटें मिलती दिख रही हैं.
असम में एक बार फिर कमल खिलता हुआ दिख रहा है, यहां रुझानों में एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार कर गया है. अभी तक असम में एनडीए को 67 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि यूपीए को 39 सीटें मिल रही हैं.
रुझानों में टीएमसी 100 के पार चली गई है, जबकि बीजेपी भी 95 सीटों पर आगे है. नंदीग्राम सीट पर शुभेंदु अधिकारी बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को कांटे की टक्कर दे रहे हैं.
बंगाल की नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी आगे चल रही हैं, उनका मुकाबला शुवेंदु अधिकारी से है. जबकि डॉलीगंज सीट पर बीजेपी के बाबुल सुप्रियो आगे चल रहे हैं. मुकुल रॉय भी कृष्णानगर सीट से आगे चल रहे हैं.
Kerala Election Result: केरल में पिनारई विजयन की वापसी या कांग्रेस को मिलेगी सत्ता?
पश्चिम बंगाल में 51 सीटों के रुझान आ गए हैं, अबतक 28 सीटों पर टीएमसी, 23 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रही हैं.
पांचों राज्यों से रुझानों का आना जारी है. सुबह 8.15 तक तमिलनाडु में तीन सीटों पर डीएमके आगे निकलती दिख रही है. बंगाल में 12 सीटों पर टीएमसी और 9 सीटों पर बीजेपी को बढ़त है.
Bengal Election Result LIVE: खेला होबे कि खेला शेष? बंगाल पर सबकी नजर
Assam Election Result LIVE: असम में क्या बचेगी बीजेपी की सत्ता या आएगी कांग्रेस?
पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी, केरल में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अब से कुछ देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे और धीरे-धीरे नतीजों की तस्वीर साफ होती जाएगी.
केरल में इस बार लेफ्ट और कांग्रेस के गठबंधन के बीच मुकाबला है. कई एग्जिट पोल ने लेफ्ट को फिर से जीत दिलवाई है. केरल में क्या नतीजे रहेंगे, इसके लिए लाइव लिंक के साथ बने रहें...
Kerala Election Result: केरल में पिनारई विजयन की वापसी या कांग्रेस को मिलेगी सत्ता?
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती आठ बजे शुरू होगी. इस बार बंगाल में बीजेपी और टीएमसी में कांटे की टक्कर है. बंगाल चुनाव के नतीजे जानने के लिए यहां पर क्लिक करें....
Bengal Election Result LIVE: खेला होबे कि खेला शेष? बंगाल पर सबकी नजर
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती आठ बजे से शुरू होगी. इस बीच सारी तैयारियां कर ली गई हैं. मतगणना से पहले चेन्नई के एक काउंटिंग सेंटर का नजारा.
पांचों राज्यों में मतदान की गिनती कुछ देर में शुरू हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक पांचों राज्यों के कुल 2,364 केंद्रों में काउंटिंग होगी. जिसमें बंगाल में 1113, केरल में 633, असम में 331, तमिलनाडु में 256 और पुडुचेरी में 31 केंद्र बनाए गए हैं.
प्रयागराज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. आज 23 विकास खंडों में सुबह 7 बजे से मतगणना शुरू होगी. मतगणना के लिए 10 हजार मतदान कर्मियों और अधिकारियों की तैनाती की गई है.मतगणना सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगी. मतगणना केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. बगैर 48 घंटे पूर्व की कोविड निगेटिव रिपोर्ट के मतगणना केंद्रों में प्रवेश नहीं मिलेगा. मतगणना स्थलों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुरक्षाकर्मियों के लिए भी कोविड से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 8 घंटे की शिफ्ट में मतदान कर्मियों और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. मतगणना पूरी होने तक मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती रहेगी.
पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई 2021 को पूरा हो रहा है. ऐसे में 30 मई से पहले हर हाल में विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है. पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं. पिछले 10 साल से ममता बनर्जी यहां मुख्यमंत्री हैं. यहां 292 सीटों पर ही वोट डाले गए हैं. बची हुई दो सीटों के लिए 13 मई को वोट डाले जाएंगे.
असम में बीजेपी के फिर से जीतने का अनुमान लगाया गया है. एग्जिट पोल में अंदाजा लगाया गया था कि बीजेपी गठबंधन को असम में 75 से 85 सीटें तक मिलने का अनुमान है. इनमें से अकेले 61 से 65 सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस के खाते में 24 से 30 सीटें आने का अनुमान है. पिछली बार कांग्रेस ने 26 सीटें जीती थीं. जबकि अन्य 1 से 4 सीटें जीत सकते हैं.
पांच राज्यों में हुए चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा था. यहां टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और बीजेपी नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर एकदूसरे पर निशाना साधा था. चुनाव परिणाम से पहले जारी एग्जिट पोल में भी बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर के अनुमान लगाए थे. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक 292 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी+ को 134- 160 सीटें, टीएमसी+ को 130-156, लेफ्ट- 0-2 और अन्य 0-1 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
मार्च से अप्रैल तक चले मतदान के दौरान राज्यों की कुल 822 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे. अब आज यहां पड़े वोटों की गिनती होनी है. इस दौरान कोरोना के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करने के सख्त आदेश भी दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक पांचों राज्यों के कुल 2,364 केंद्रों में काउंटिंग होगी. जिसमें बंगाल में 1113, केरल में 633, असम में 331, तमिलनाडु में 256 और पुडुचेरी में 31 केंद्र बनाए गए हैं.