राजस्थान में बीजेपी के संकल्प बनाम कांग्रेस की गारंटी... 10 बड़े वादों में कितने समान-कितने अलग?

राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस की गारंटियों में भी बीजेपी के संकल्पों की काट के लिए खास रणनीति नजर आ रही है. बीजेपी के संकल्प पत्र और कांग्रेस की गारंटी 10 बड़े वादों में कितनी समान है और कितनी अलग?

Advertisement
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो) बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

बिकेश तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

राजस्थान की 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है जिसके लिए चुनाव प्रचार 23 नवंबर की शाम पांच बजे थम जाएगा. राजस्थान में चुनाव प्रचार थमने में जब महज दो दिन और मतदान में चार दिन का समय बचा है, कांग्रेस ने अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है. जयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस का वचन पत्र जारी किया.

Advertisement

कांग्रेस के वचन पत्र में भी सीएम गहलोत की विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक-एक दांव की काट वाली रणनीति साफ नजर आ रही है. बीजेपी की ओर से जारी किए गए संकल्प पत्र में महिला, युवा, बेरोजगार, किसान पर फोकस था तो अब कांग्रेस के वचन पत्र में भी इन वर्गों को टारगेट करते हुए कई वादे किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- मोदी का विजन, योगी वाले वादे... राजस्थान चुनाव में बीजेपी के संकल्प पत्र का समझिए गुणा-गणित

राजस्थान में बीजेपी के संकल्प और कांग्रेस की गारंटी कितनी अलग है और इनमें कितनी समानता है? आइए, 10 बड़े वादों में समझते हैं.

राजस्थान चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र (फाइल फोटो)

1- रोजगार

राजस्थान चुनाव में इस बार बेरोजगारी बड़ा मुद्दा बनती नजर आ रही है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में सत्ता में आने पर ढाई लाख रोजगार देने का वादा किया है. बीजेपी के संकल्प पत्र में भर्तियों के लिए कैलेंडर जारी करने का वादा किया है. वहीं, अब कांग्रेस ने भी सत्ता में आने पर चार लाख रोजगार देने की गारंटी दी है. कांग्रेस की गारंटी में पंचायत स्तर पर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और इनका धीरे-धीरे सरकारी रिक्तियों के साथ विलय करने को योजना लाना भी शामिल है.

Advertisement

2- मुफ्त शिक्षा

बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही दलों के घोषणा पत्र में शिक्षा का वादा है. बीजेपी ने सरकार बनने पर केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा को संकल्प पत्र में शामिल किया है. वहीं, कांग्रेस ने भी हर बच्चे को इंग्लिश मीडियम शिक्षा की गारंटी दी है.

3- महिला सुरक्षा

दोनों ही दलों के घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा मुख्य बिंदु नजर आता है. बीजेपी ने महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड, हर जिले में महिला थाना और तीन हजार महिला डेस्क बनाने और राजस्थान सशस्त्र बल के तहत महिला पुवलिस की तीन बटालियन बनाने का वादा किया है. वहीं, कांग्रेस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर गांव, हर वार्ड में महिला सुरक्षा प्रहरी नियुक्त करने की गारंटी दी है. 

4- गैस सिलेंडर

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. कांग्रेस ने सूबे के एक करोड़ से अधिक परिवारों को 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर देने की गारंटी दी है. कांग्रेस ने ये भी कहा है कि हम यौन उत्पीड़न के मामलों में जल्द न्याय के लिए औसत जांच समय में कमी के लिए जरूरी कदम उठाएंगे.

5- फ्री स्कूटी, लैपटॉप-टैबलेट

राजस्थान में बीजेपी ने संकल्प पत्र में छात्राओं को 12वीं पास करने पर स्कूटी देने का वादा किया है. कांग्रेस ने छात्र-छात्राओं के लिए फ्री लैपटॉप-टैबलेट देने की गारंटी दी है.
 
6- महिलाओं को फ्री बस यात्रा के लिए कूपन

Advertisement

कांग्रेस ने सत्ता में आने पर महिलाओं को एक महीने फ्री बस यात्रा के लिए कूपन देने की गारंटी दी है. ये स्कीम रोडवेज बसों में लागू होगी.

7- महिलाओं के लिए किसके पिटारे में क्या

कांग्रेस ने घर की महिला मुखिया को सालाना 10 हजार रुपये देने की गारंटी दी है. वहीं, बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में लखपति दीदी योजना शुरू कर छह लाख से अधिक ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देने और उनकी सालाना आय कम से कम एक लाख रुपये सुनिश्चित करने का वादा किया है. बीजेपी ने ये संकल्प भी व्यक्त किया है कि पीएम मातृ वंदन योजना की सहायता राशि पांच हजार से बढ़ाकर आठ हजार रुपये करेंगे.

8- एमएसपी

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में सत्ता में आने पर गेहूं की एमएसपी बढ़ाकर 2700 रुपये प्रति क्विंटल करने और उसके ऊपर से बोनस देने का वादा किया है. वहीं, कांग्रेस ने एमएसपी को लेकर कानून बनाने की गारंटी दी है.

राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र

9- जमीन की नीलामी

बीजेपी ने संकल्प पत्र में वादा किया है कि कांग्रेस सरकार में नीलाम हुई किसानों की जमीन को लेकर मुआवजा नीति बनाई जाएगी और उचित मुआवजा दिया जाएगा. वहीं, कांग्रेस ने गारंटी दी है कि किसी किसान की जमीन नीलाम नहीं होगी. बीजेपी ने किसान सम्मान निधि की राशि दोगुनी करने का वादा किया है तो कांग्रेस ने गोबर दो रुपये किलो खरीदने की गारंटी दी है.

Advertisement

10- ये भी वादे

बीजेपी ने लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू कर हर बच्ची के जन्म पर दो लाख रुपये का सेविंग बॉन्ड देने का संकल्प व्यक्त किया है. संकल्प पत्र के मुताबिक इस योजना के तहत बच्ची के छठी क्लास में जाने छह हजार रुपये सालाना डिपॉजिट करने, 9वीं में आठ हजार, 10वीं में 10 हजार, 11वीं में 12 हजार और 12वीं में 14 हजार रुपये और व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश पर 15 हजार जमा कराए जाएंगे. बच्ची जब 21 साल की हो जाएगी तब एक लाख रुपये और उसके खाते में और जमा कराए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 10 लाख रोजगार, महिलाओं को 10000 सालाना, 2 रुपये kg गोबर खरीद... राजस्थान में कांग्रेस घोषणापत्र के वादे

दूसरी तरफ, कांग्रेस ने सौ से अधिक आबादी वाले हर गांव को सड़क से जोड़ने, चिरंजीवी हेल्थ इंश्योरेंस की राशि 25 से बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने की गारंटी दी है. साथ ही, कांग्रेस ने पुरानी पेंशन बहाल करने, दो आसपास के शहरों के लिए एक विशेष विकास प्राधिकरण के गठन और सुशासन के लिए जवाबदेही और स्वतः सेवा प्रदायगी कानून लागू करने की गारंटी दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement