मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'पनौती' कहने पर 'देश-विरोधी' होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देश की जनता इसे माफ नहीं करेगी. 21 नवंबर को चुनावी राज्य राजस्थान में एक रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम का मतलब पनौती मोदी है. साथ ही कहा था कि भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वर्ल्डकप फाइनल के दौरान स्टेडियम में प्रधानमंत्री की उपस्थिति टीम इंडिया के लिए दुर्भाग्य लेकर आई.
राहुल गांधी के इस बयान के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि उस दिन पूरा देश, देशभक्ति के जुनून से भरा था और चाहता था कि भारत क्रिकेट वर्ल्डकप का फाइनल जीते. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर प्रधानमंत्री मोदी वहां जाते हैं तो यह हमारे लिए गर्व की बात है. लेकिन कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री मोदी से इतने डरते हैं और उनके प्रति इतनी नफरत रखते हैं कि जब भारत मैच हारता है तो वे जश्न मनाते हैं.
सीएम शिवराज ने कहा कि मेरा मानना है कि राहुल गांधी का ये कदम राष्ट्रविरोधी है. राहुल गांधी की नासमझी का इससे बड़ा कोई उदाहरण नहीं है और देश के लोग इसे माफ नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि जब देश आजाद हुआ तो महात्मा गांधी ने कहा था कि कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू इससे सहमत नहीं थे. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने जो कहा था राहुल गांधी अब उसे पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
शिवराज सिंह ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा को ''झूठ की मशीन'' करार दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और पीएम-किसान सम्मान निधि जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं का हवाला देते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मोदी ने करोड़ों लोगों का जीवन बदल दिया है.
बीजेपी नेता ने कानून-व्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार पर भी निशाना साधा और दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के लिए उसकी "तुष्टिकरण" की नीति को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण राजस्थान में कांग्रेस सरकार का मूल मंत्र रहा है. इन लोगों ने हिंदू त्योहारों के जुलूसों पर प्रतिबंध लगा दिया और यहां तक कि सीआरपीसी की धारा 144 भी लगा दी. उदयपुर में कन्हैया लाल का सिर काट दिया गया और इसका कारण कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण की नीति है.
aajtak.in