दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी खारिज होने के बाद स्मृति ईरानी ने उनपर निशाना साधा है. स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि मनीष सिसोदिया को जमानत क्यों नहीं मिल रही है. स्मृति ईरानी ने कहा कि कोर्ट ने भी माना है कि मनीष सिसोदिया ने 100 करोड़ का घोटाला किया है. मनीष सिसोदिया ने केस से जुड़े सबूत मिटाए हैं.