प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद उनके कट-आउट लेकर घर जाने की खबर सुर्खियां बटोरी रही है. UP के संभल में रैली के बाद जनता प्रधानमंत्री के कट-आउट उठाकर घर ले जाती दिखी. इस दौरान कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री को भगवान की तरह मानने की बात भी कही. देखें.