लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज है. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के साथ-साथ नेताओं के दलबदल का क्रम भी जारी है. एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियों और रोड शो में जुटे हैं तो वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन अपने नेताओं को एकजुट करने में लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के नवादा में हैं. वह एक बड़ी रैली को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि सदियों इंतजार के बाद ये समय आया है और मिलकर काम करें तो भारत विकसित हो सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि यही समय है सही समय है.