नार्थ ईस्ट दिल्ली की सीट राजधानी की सबसे हॉट सीट बन चुकी है. वजह है यहां के दोनों उम्मीदवार, जो बिहार से हैं. एक तरफ हैं बीजेपी से मनोज तिवारी जो पहले भी इस सीट से जीत चुके हैं और दूसरी तरफ हैं कन्हैया जिन्होंने पहली बार इस सीट से टिकट लिया है. दिल्ली वालों के दिल में कौन हैं, यही जानने अर्पिता आर्य पहुंची ग्राउंड पर.