लोकसभा चुनाव के चार चरणों का मतदान संपन्न हो गया है. बचे हुए तीन चरणों का चुनाव प्रचार जोरों पर हैं. इन सबके बीच अमेठी में मौजूद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 'आजतक' से खास बातचीत की और तमाम सवालों के जवाब दिए. इंडिया टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने रायबरेली और अमेठी के साथ अपना पारिवारिक रिश्ता बताया.
प्रियंका गांधी से पूछा गया कि इस समय पहला सवाल यह उठ रहा है कि राहुल गांधी अमेठी छोड़कर रायबरेली आ गए हैं और प्रियंका गांधी हार के डर से चुनाव नहीं लड़ रही हैं? इसका जवाब देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, 'गुजरात से मोदी जी नहीं लड़ रहे हैं तो क्या वह डरकर भाग गए हैं वहां से? हम बीजेपी की रणनीति पर चलें यह मुझे उचित नहीं लगता है. वो तो चाहते हैं कि हम दोनों यहीं चुनाव लड़ने में फंस जाएं...हम वो करेंगे जो हमें लगेगा कि हमारी पार्टी के लिए अच्छा है.'
यह भी पढ़ें: 'मैं साथ खड़ी हूं...', स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में बोलीं प्रियंका गांधी
रायबरेली और अमेठी कभी नहीं छोड़ सकते
राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर प्रियंका गांधी ने कहा, 'इसमें कौन सी बड़ी बात है, वो उनकी मां की सीट है, उनका संसदीय क्षेत्र है ये..अमेठी छोड़ी थोड़े ना है, वहां किशोरी लाल शर्मा जी चुनाव लड़ रहे हैं. एक मजबूत प्रत्याशी हैं. चुनाव जीतेंगे. 40 सालों से उन्होंने अमेठी की सेवा की है. गांव-गांव जानता है उनको, मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है उन्होंने. छोड़ा थोड़े ना है अमेठी को. अमेठी और रायबरेली को तो हम कभी छोड़ ही नहीं सकते. इन दोनों क्षेत्रों के साथ हमारा रिश्ता ही अलग है.'
शुक्रवार को सोनिया गांधी ने की थी रायबरेली में रैली
आपको बता दें कि इस बार सोनिया गांधी की पारंपरिक सीट रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. शुक्रवार को सोनिया गांधी ने रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से भावुक अपील की और कहा कि 'मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. ये आप को निराश नहीं करेगा.' अमेठी में पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. 20 मई को जिन सीटों पर वोटिंग होगी उनमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: '40 साल लगेगा रिश्ता बनाने में', अमेठी में स्मृति इरानी के भविष्य पर बोलीं प्रियंका गांधी
aajtak.in