'मुझे जिंदा गाड़ने की बात करते हैं नकली शिवसेना वाले, कहते हैं मोदी तेरी कब्र...', महाराष्ट्र में बोले PM

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा,' ये लोग कह रहे हैं मोदी की कब्र खुदेगी. तुष्टिकरण के लिए ये भाषा बोल रहे हैं. इनको सपने दिख रहे हैं कि मोदी को जमीन में गाड़ देंगे. इनकी सियासी जमीन खिसक चुकी है.'

Advertisement
पीएम मोदी (File Photo) पीएम मोदी (File Photo)

aajtak.in

  • नंदुरबार,
  • 10 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नंदुरबार में विशाल रैली को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस के साथ-साथ शिवसेना (UBT) पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नकली शिवसेना वाले मुझे जिंदा गाड़ने की बात करते हैं. 

पीएम मोदी ने आगे कहा,'ये लोग कह रहे हैं मोदी की कब्र खुदेगी. तुष्टिकरण के लिए ये भाषा बोल रहे हैं. इनको सपने दिख रहे हैं कि मोदी को जमीन में गाड़ देंगे. इनकी सियासी जमीन खिसक चुकी है. इनको पता नहीं है कि देश की माताएं-बहनें मोदी की रक्षा करेंगी.'

Advertisement

गरीबी में ही बड़ा हुआ हूं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने आगे कहा,'महा अघाड़ी (MVA) आरक्षण के महाभक्षण का महा अभियान चला रही है. वहीं, SC-ST-OBC का आरक्षण बचाने के लिए मोदी महारक्षण महायज्ञ कर रहा है. मैं कांग्रेस के शाही परिवार की तरह बड़े घराने से नहीं निकला हूं. मैं तो गरीबी में ही बड़ा हुआ हूं. मुझे पता है कि यहां आपने कितनी तकलीफ उठाई है. आपके जीवन में भी मुश्किलों का पहाड़ था. कितने ही आदिवासी परिवारों के पास पक्का घर नहीं था. आजादी के 60 साल बाद भी गांवों में बिजली नहीं पहुंची थी.'

'10 साल में दिए 4 करोड़ पक्के घर'

पीएम मोदी ने आगे कहा,'मोदी ने संकल्प लिया था कि हर गरीब, हर आदिवासी को घर, हर आदिवासी के घर में पानी, हर परिवार को पानी की सुविधा, हर गांव को बिजली की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. हमने नंदुरबार के करीब 1.25 लाख गरीबों को पीएम आवास योजना के अंतर्गत पक्के आवास दिए. पिछले 10 साल में हम 4 करोड़ पक्के घर दे चुके हैं और तीसरे टर्म में हम 3 करोड़ घर और देंगे.'

Advertisement

'ये ट्रेलर है, अभी तो बहुत कुछ करना है'

केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली मोदी सरकार की योजनाओं का फायदा गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा,'NDA सरकार ने महाराष्ट्र के 20 हजार से ज्याद गांवों में हर घर जल पहुंचाया है. इसमें नंदुरबार के 111 गांव भी शामिल हैं. अभी तो ये ट्रेलर है, अभी तो मोदी को बहुत कुछ करना है और आपके लिए करना है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement