'पप्पू यादव वापस लें नामांकन', पूर्णिया से निर्दलीय उतरे नेता को बिहार कांग्रेस का अल्टीमेटम

पूर्णिया सीट से आरजेडी ने बीमा भारती को टिकट दिया तो कांग्रेस के पप्पू यादव निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतर पड़े. बिहार कांग्रेस ने अब पप्पू यादव को अल्टीमेटम देते हुए नामांकन वापस लेने के लिए कहा है.

Advertisement
पप्पू यादव. (फाइल फोटो) पप्पू यादव. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • पटना ,
  • 05 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

बिहार की पूर्णिया सीट से पप्पू यादव निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतर गए हैं. महागठबंधन में यह सीट राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कोटे में है. आरजेडी की बीमा भारती इस सीट से विपक्षी गठबंधन की उम्मीदवार हैं लेकिन पप्पू यादव के नामांकन ने महागठबंधन की टेंशन बढ़ा दी है. पप्पू यादव के नामांकन को लेकर अब तक चुप्पी साधे रही कांग्रेस की ओर से अब प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement

बिहार कांग्रेस ने पप्पू यादव यादव को अल्टीमेटम देते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन वापस लेने के लिए कहा है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा है कि किसी को भी निर्दलीय नामांकन नहीं करना चाहिए.उन्होंने दो टूक कहा कि कांग्रेस आलाकमान किसी को भी इन सब चीजों की इजाजत नहीं देता है.

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि और भी लोग हैं जिनको टिकट नहीं मिला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तरह की चीजें एक्सेप्ट नहीं करती है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नामांकन वापस लेने के लिए अभी समय बचा हुआ है. पप्पू यादव अपना नामांकन वापस ले लें.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस का जयकारा लेकिन निर्दलीय किया नामांकन... पूर्णिया से चुनाव मैदान में उतर गए पप्पू यादव

गौरतलब है कि आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती ने 3 अप्रैल को पूर्णिया सीट से नॉमिनेशन किया था. बीमा के नामांकन के अगले ही दिन पप्पू यादव ने बतौर निर्दलीय पर्चा भर दिया. पप्पू यादव ने कांग्रेस के जयकारे लगाए, यह दावा किया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आशीर्वाद से ही नॉमिनेशन किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पॉपुलैरिटी से परेशानी या सियासी समीकरण... पप्पू यादव से कन्नी क्यों काट रही RJD?

इससे पहले, पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से नामांकन करने का ऐलान करते हुए कांग्रेस से अपने खिलाफ कोई कार्वाई नहीं करने की गुहार लगाई थी. बता दें कि पप्पू यादव ने अपनी पार्टी के कांग्रेस में विलय का ऐलान करते हुए कहा था कि पूर्णिया सीट से महागठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. 

(इनपुट- शुभम निराला)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement