'संसद में भी भगवंत मान...', पंजाब में अकेले चुनाव लड़ रही AAP का नारा

आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया था, जिसका AAP को फायदा मिला और 117 सीटों में से 92 सीटें जीती थीं. जैसा कि नारे से स्पष्ट है कि विधानसभा की तर्ज पर पंजाब लोकसभा चुनाव में AAP ने भगवंत मान के नाम को आगे रखा है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान (फाइल फोटो)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

पंजाब में बिना गठबंधन के सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने कैंपेन का नारा तय कर लिया है. दिलचस्प बात ये है कि आम आदमी पार्टी ने अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग नारे तैयार किए हैं. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान इस नारे को पंजाब में लॉन्च करने जा रहे हैं. बता दें कि पंजाब के लिए AAP का नारा 'संसद में भी भगवंत मान, खुशहाल पंजाब की बढ़ेगी शान' होगा.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया था, जिसका AAP को फायदा मिला और 117 सीटों में से 92 सीटें जीती थीं. जैसा कि नारे से स्पष्ट है कि विधानसभा की तर्ज पर पंजाब लोकसभा चुनाव में AAP ने भगवंत मान के नाम को आगे रखा है. हालांकि दिल्ली में जहां उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने के बाद पार्टी ने कैंपेन लॉन्च किया था, लेकिन पंजाब में अबतक उम्मीदवारों का ऐलान आम आदमी पार्टी ने नहीं किया है. आम आदमी पार्टी के नेताओं की मानें तों इस सप्ताह के अंत तक AAP 13 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. 

वहीं, दिल्ली में 2 बार से सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के नाम को अपने चुनावी कैंपेन में प्रमुखता दी है. दिल्ली में कैम्पेन के लिए AAP का नारा है : 'संसद में भी केजरीवाल, तो दिल्ली होगी और खुशहाल'. पंजाब से उलट दिल्ली में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने जा रही है. दिल्ली की 4 सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी आम आदमी पार्टी डोर-टू-डोर कैंपेन पर फोकस करेगी.

Advertisement

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. पार्टी ने साफ कर दिया है कि अगले दो महीने में वो दिल्ली में जीत के लिए फुलप्रूफ प्लान के साथ मैदान में आ रहे हैं. AAP ने इंडिया ब्लॉक के सभी सातों उम्मीदवारों को जिताने की अपील की है. AAP संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में की जनसभा में खुद को दिल्ली का बेटा बताया और अकेले लड़ाई में जनता को साथ देने की अपील की. केजरीवाल ने दिल्ली के व्यापारियों को भी संदेश दिया. उन्होंने मुफ्त बिजली योजना से लेकर मोहल्ला क्लीनिक, पानी के बिल और सीसीटीवी कैमरे लगवाने जैसी योजनाओं में केंद्र और उपराज्यपाल पर अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement