Loksabha Election 2024: सपा के साथ सीट शेयरिंग पर मीटिंग खत्म, कांग्रेस ने पूर्वांचल की आधा दर्जन सीटें मांगीं

मुकुल वासनिक के आवास पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं मुलाकात हुई थी. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने अपने कई बड़े नेताओं के लिए सीट मांगी हैं. पूर्वांचल की आधा दर्जन सीटों पर कांग्रेस ने अपने बड़े नेताओं के नाम देकर सीटों की मांग की है.

Advertisement
 सीट शेयरिंग को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच मीटिंग हुई सीट शेयरिंग को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच मीटिंग हुई

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 31 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां करना शुरू कर दिया है. इसी के तहत आज कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर मीटिंग हुई थी. ये मीटिंग अब खत्म हो गई है. मुकुल वासनिक के आवास पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं मुलाकात हुई थी. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने अपने कई बड़े नेताओं के लिए सीट मांगी हैं. पूर्वांचल की आधा दर्जन सीटों पर कांग्रेस ने अपने बड़े नेताओं के नाम देकर सीटों की मांग की है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में कांग्रेस ने नाराजगी जताने के बजाय सीटों के समन्वय पर जोर दिया है. हालांकि, फर्रुखाबाद और खीरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने अपने कैंडिडेट्स का ऐलान कर दिया है. इसके बाद भी कांग्रेस इन दोनों सीटों पर अपने नेताओं सलमान खुर्शीद और रवि वर्मा के लिए दावेदारी कर रखी है. 

बता दें कि एक दिन पहले ही सपा ने अपने 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें 11 OBC, 1 मुस्लिम, 1 दलित, 1 ठाकुर, 1 टंडन और 1 खत्री उम्मीदवार शामिल हैं. 11 OBC उम्मीदवारों में 4 कुर्मी, 3 यादव, 2 शाक्य, 1 निषाद और 1 पाल समुदाय से हैं. सपा ने अयोध्या लोकसभा (सामान्य सीट) पर दलित वर्ग के पासी प्रत्याशी को टिकट दिया है. एटा और फर्रूखाबाद में पहली बार यादव की जगह शाक्य बिरादरी के नेताओं को टिकट दिया गया है.

Advertisement

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 11 सीटें ऑफर की थीं. बीते दिनों ही यूपी में INDIA ब्लॉक के तहत सपा और रालोद का गठबंधन हुआ था जिसके तहत रालोद को 7 सीटें देने का ऐलान सपा अध्यक्ष ने किया था. हालांकि इस सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जताई थी. इसके बाद यूपी में गठबंधन को लेकर सस्पेंस बन गया था. इस बीच अब अखिलेश यादव ने 16 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement