MS Dhoni, Gautam Gambhir, Kapil Dev Cast vote: लोकसभा चुनाव 2024 में छठे चरण के लिए 25 मई (शनिवार) को वोट डाले गए हैं. भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों ने लोकसभा चुनाव के छठे फेज में वोटिंग की है. महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव और गौतम गंभीर ने लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लिया.
'मुझे बहुत खुशी है...'
1983 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने दिल्ली वोट डालने के बाद कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि हम लोकतंत्र के अंडर हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए सही लोगों को चुनना है. हम जो कर सकते हैं, वो सरकार क्या कर सकती है, उससे अधिक महत्वपूर्ण है.'
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर गौतम गंभीर ने दिल्ली में एक पोलिंग स्टेशन पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया गौतम गंभीर फिलहाल पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा सांसद हैं. हालांकि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे. गंभीर ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से 2019 में बंपर जीत हासिल की थी. तब गंभीर ने कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली को 3,91,222 वोटों से हराया था.
उधर टीम इंडिया के पूर्व महेंद्र सिंह धोनी अपनी फैमिली के साथ रांची में एक मतदान केंद्र पर भारी सुरक्षा के बीच वोट डालने पहुंचे. धोनी को देखने के लिए फैन्स का जमावड़ा लगा था. धोनी आईपीएल के मौजूदा सीजन में खेलते नजर आए थे, जहां उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी. चेन्नई को आरसीबी ने हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया था. बता दें कि धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी खिताब जीते थे.
58 सीटों पर हुई है वोटिंग
भारत में आज (25 मई) 6 राज्य एवं 2 केंद्रशासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही है. छठे चरण में 889 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस चरण में बिहार की 8, हरियाणा की सभी 10, झारखंड की 4, दिल्ली की सभी 7, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 8 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग है. सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है. लोकसभा चुनावों के नतीजे 4 जून को मतगणना के बाद आएंगे.
aajtak.in