चुनावी मौसम में रंग बदलते नेता जरूर देखे होंगे लेकिन कानपुर में रंग बदलने वाली सियासत समाजवादी पार्टी के नेता ने बता दी. दरअसल, 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं ने एक बैठक का आयोजन किया था जिसमें अलग-अलग दलों के नेता शामिल हुए थे. समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई भी इस बैठक में थे. लेकिन चुनावी रणनीति बनाते हुए उन्होंने गठबंधन (कांग्रेस) के प्रत्याशी आलोक मिश्रा को बातों-बातों में ऐसी सलाह दे डाली जो कैमरे में कैद हो गई और अब जमकर वायरल हो रही है. उनकी सलाह राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है.
वीडियो में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई सलाह देते दिख रहे हैं कि आने वाले दिनों में रामनवमी आ रही है इसलिए सभी कार्यकर्ता उस दिन पीला कुर्ता पहनें. उसके बाद अंबेडकर जयंती है तो उस दिन नीला कुर्ता पहन लें. ऐसा इसलिए करें क्योंकि प्यार और काजू को दिखाना जरूरी होता है. सपा विधायक ने यह भी कहा कि प्यार है तो दिखाना चाहिए, छुप के प्यार नहीं चलेगा.
बता दें कि कानपुर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 'इंडिया' गठबंधन की पहली बैठक का आयोजन किया गया और इस बैठक का नेतृत्व सीनियर लीडर और पूर्व सांसद सुभाषनी अली ने किया. बैठक में गठबंधन के प्रत्याशी समेत कानपुर के मौजूदा सपा विधायक भी शामिल हुए.
वरिष्ठ नेताओं के साथ सपा और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी बैठक में मौजूद रहे, जिसमें चौथे चरण में होने वाले मतदान को लेकर सभी नेताओं ने रूपरेखा तैयार करते हुए चर्चा की.
इस बैठक के दौरान सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने सलाह देते हुए कहा कि राम नवमी में पीला कुर्ता और अंबेडकर जयंती में नीला कुर्ता पहनकर निकलो, काजू हो या प्यार दिखना जरूरी है, छुप के प्यार नहीं चलेगा. सपा विधायक का सलाह देते ये वीडियो वायरल हो गया है. लोग कह रहे हैं कि राजनीति में रंगों का क्या महत्व है ये नेताओं से सीखना चाहिए.
सिमर चावला