नीतीश के कन्वेनर बनने पर TMC को आपत्ति, आज बड़े मुद्दे सुलझाने वर्चुअली जु़ड़ेगे 'INDIA' ब्लॉक के नेता

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में सीट बंटवारे को लेकर भी निर्णायक बातचीत हो सकती है. सीट बंटवारे के संदर्भ में कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति अब तक कई सहयोगी दलों के साथ चर्चा कर चुकी है. आज की बैठक में तृणमूल कांग्रेस शामिल नहीं होंगी.

Advertisement
INDIA ब्लॉक के बड़े नेता आज करेंगे वर्चुअल बैठक INDIA ब्लॉक के बड़े नेता आज करेंगे वर्चुअल बैठक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (INDIA) के घटक दलों की आज एक अहम बैठक होने जा रही है. इसमें INDIA ब्लॉक के प्रमुख डिजिटल माध्यम से जुड़ेंगे और इस दौरान गठबंधन को मजबूत करने, सीट बंटवारे पर रणनीति बनाने और इस गठजोड़ का संयोजक नियुक्त करने को लेकर चर्चा की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी इस वर्चुअल बैठक में शामिल नहीं होंगे क्योंकि वह पूर्व व्यस्तताओं में व्यस्त हैं.

Advertisement

बैठक में विपक्षी गठबंधन का संयोजक नियुक्त करने पर भी चर्चा होगी. सूत्र बताते हैं कि जेडीयू नीतीश कुमार को संयोजक बनाना चाहती है जिसका टीएमसी विरोध कर रही है. वर्चुअल बैठक आयोजित करने का यह दूसरा प्रयास है क्योंकि कुछ दिन पहले किया गया ऐसा ही प्रयास सफल नहीं हो पाया था.

टीएमसी नहीं होगी बैठक में शामिल

टीएमसी के एक सूत्र ने बताया कि पार्टी को शुक्रवार शाम को इस बैठक के बारे में सूचित किया गया था और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के पहले से ही कुछ निर्धारित कार्यक्रम हैं जिसके कारण वह इसमें शामिल नहीं हो सकती हैं. टीएमसी ने यह भी पेशकश की थी कि बैठक अगले सप्ताह हो सकती है. सूत्र ने कहा कि टीएमसी इंडिया ब्लॉक के साथ खड़ी है और बीजेपी को हराने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

'एक्स' पर एक पोस्ट में, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि INDIA ब्लॉक के नेता 13 जनवरी, 2024 को सुबह 11:30 बजे ज़ूम पर बैठक करेंगे. उन्होंने कहा, 'बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी जिनमें सीट-बंटवारे की बातचीत, 14 जनवरी से इंफाल से शुरू होने वाली 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं.'

कई मुद्दों पर नहीं बन पा रही है सहमति

 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा से मुकाबला करने और उसे हराने के लिए INDIA ब्लॉक के बैनर तले कम से कम 28 विपक्षी दल एक साथ आए हैं. हालांकि, कई मुद्दे हैं जिनका समाधान होना बाकी है. गठबंधन में एक संयोजक की नियुक्ति होना भी शामिल है. सीटों पर दावों और प्रतिदावों के कारण विपक्षी गुट के सदस्यों के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत भी अब तक सार्थक नहीं रही है. सूत्रों ने कहा कि विभिन्न दलों के नेता इन मतभेदों को दूर करने और गुट को और मजबूत करने के लिए बैठक करेंगे.

पहले भी हो चुकी हैं बैठकें

बता दें कि विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी इंडिया गठबंधन की पहले भी कई बैठकें हो चुकी हैं. पटना, बेंगलुरु और मुंबई के बाद गठबंधन की बैठक दिल्ली में भी हो चुकी है. पहली मीटिंग बिहार के पटना में 23 जून को हुई थी. वहीं दूसरी मीटिंग बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को हुई थी. तीसरी बैठक मुंबई में 31 और 1 सितंबर को हुई थी. चौथी बैठक दिसंबर में दिल्ली में हुई थी. इन बैठकों में पार्टियों को एक साथ लाने से लेकर सीट बंटवारे तक की चर्चा हो चुकी है. हालांकि राज्यवार सीट बंटवारा का मामला अभी फंसा हुआ है. माना जा रहा है कि इस बैठक में इस मुद्दे को सुलझाने का काम किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement