Election 2024: 'अधूरी हसरतों का इल्जाम...' EVM पर उठ रहे सवालों का CEC ने दिया शायराना जवाब

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शायराना अंदाज में राजनीतिक पार्टियों को नसीहत दी. इस दौरान उन्होंने उर्दू शायरी और हिंदी दोहे का सहारा लिया है.

Advertisement
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

चुनाव आयोग (Election Commission) के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश भर में कुल सात चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे. सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि आम चुनाव 7 चरणों में होगा, पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी, जबकि तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को, छठे चरण का मतदान 25 मई को और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी, जबकि मतगणना 4 जून को होगी. चुनाव से जुड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का शायराना अंदाज भी नजर आया. 

Advertisement

राजीव कुमार ने राजनीतिक दलों से गुजारिश करते हुए कहा कि कैंपेन के दौरान पर्सनल अटैक से बचें और डेकोरम को मेनटेन रखें. इसके बाद उन्होंने उर्दू अदब के मशहूर शायर बशीर बद्र का ये शेर सुनाया....

दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे 
जब कभी हम दोस्त हो जाएँ तो शर्मिंदा न हों 

राजीव कुमार ने आगे कहा कि आजकल जल्दी-जल्दी दोस्त और दुश्मन बनने की प्रक्रिया थोड़ा ज्यादा चल रही है. तो पार्टियां इतना गंदा ना बोलें कि वो एक-दूसरे के दुश्मन बन जाएं और आगे कुछ ना हो.

इससे पहले CEC राजीव कुमार ने रहीम के उस दोहे का जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने प्रेम के धागे को बचाकर रखने की बात कही है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि मुंह से जो भी निकलता है, वो डिजिटल तौर पर हमेशा के लिए रिकॉर्ड हो जाता है और बार-बार चलता रहता है. तो कृपया खराब शब्दों की गंदी डिजिटल यादें बनाने से बचें क्योंकि एक बार जब लड़ाई-झगड़ा होता है, तो प्रेम का धागा टूट जाता है. और जब यह टूट जाता है, तो बड़ी मुश्किल होती है. इसके बाद उन्होंने रहीम का दोहा सुनाया...

Advertisement

रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय,
टूटे से फिर न मिले, मिले गाँठ परिजाय.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ऐसी गांठ हमें क्यों बांधनी है, थोड़ा प्यार और मोहब्ब्त के साथ कैंपेनिंग करें. 

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: 543 सीटों का महारण... किसका पूरा होगा प्रण?

अपनी स्पीच के आखिरी हिस्से में सीईसी राजीव कुमार ने ईवीएम पर भी बात की. जो लोग ईवीएम में खामी निकालते हैं, उन पर कटाक्ष करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कुछ लाइनें सुनाई. 

अधूरी हसरतों का इल्जाम हर बार हम पर लगाना ठीक नहीं, 
वफा खुद से नहीं होती खता ईवीएम की कहते हो.

राजीव कुमार ने बताया कि ये लाइनें उन्होंने खुद से लिखी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement