भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार लोकसभा चुनावों के लिए बड़ा लक्ष्य सेट किया है. उनका नारा है 'एनडीए के लिए 400'. यह नारा चुनावी इतिहास के रिकॉर्ड को बदलने का फॉर्मूला छुपाए हुए है. अब तक का रिकॉर्ड 414 सीटों का है, जो कांग्रेस ने 1984 में हासिल किया था. यदि एनडीए इस बार इस रिकॉर्ड को तोड़ता है, तो यह एक बड़ा चुनावी करिश्मा होगा. इसके अलावा, वाराणसी सीट पर तीसरी बार लगातार विजय की चर्चा भी चल रही है.