लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने यूपी और आंध्र प्रदेश के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई नेता शामिल हैं. कांग्रेस के ये दिग्गज 13 मई को होने वाले चुनाव के लिए आंध्र प्रदेश में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.
कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने चुनाव आयोग को 40 नाम सौंपे, जिसमें एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और अन्य शामिल थे. चुनाव आयोग को सौंपे गए पत्र की एक प्रति के अनुसार आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष वाई एस शर्मिला, मल्लू भट्टी विक्रमार्का, के वेंकट रेड्डी, डी अनसूया और अन्य जैसे तेलंगाना नेता भी शामिल हैं.
2014 में तत्कालीन संयुक्त आंध्र प्रदेश को विभाजित किए जाने के बाद राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में कांग्रेस एक भूमिका में आ गई है, लेकिन चुनाव से पहले अपनी पकड़ बनाने के लिए संघर्ष कर रही है.
लोकसभा सीटों के लिहाज से यूपी सबसे बड़ा राज्य है, यहां से 80 लोकसभा सीट आती हैं. इसलिए राजनीति में कहावत भी है कि यूपी से ही दिल्ली का सफर तय होता है. चुनाव आयोग के मुताबिक देश में सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं. 4 जून को मतगणना होगी. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हो चुका है, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. वहीं, 7 मई को तीसरा चरण, 13 मई को चौथा चरण, 20 मई को पांचवां चरण, 25 को मई छठा चरण और 1 जून को सातवें यानि आखिरी चरण का मतदान होगा.
aajtak.in