'अपहरण के समय को कोई भी याद नहीं करना चाहता', लालू यादव और रोहिणी आचार्य पर BJP प्रत्याशी रूडी का हमला

सारण के भाजपा सांसद, लोकसभा प्रत्याशी और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने लालू परिवार पर साधा निशाना. कहा कि शुक्र है कि लालू की सभी बेटियों की शादी हो चुकी है. इनकी ही बेटी की शादी में शो रूम से राजद कार्यकर्ता जबरन सारी गाड़ियां उठा ले गए थे. 

Advertisement
सासंद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि रोहिणी आचार्य का एक ही पता है, वह लालू की बेटी हैं. सासंद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि रोहिणी आचार्य का एक ही पता है, वह लालू की बेटी हैं.

aajtak.in

  • छपरा,
  • 20 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूढ़ी ने नगरा में कार्यकर्ता बैठक के दौरान कहा कि सारण से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी मात्र मुखौटा हैं. इस बार भी लड़ाई लालू प्रसाद यादव से है. उन्होंने कहा लालू को छपरा में कोई प्रत्याशी नहीं मिलता, इसलिए कभी खुद, कभी पत्नी, कभी समधी, तो कभी बेटी को लड़ाते हैं.

रूडी ने लालू परिवार पर भाई-भतीजावाद का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि राजद को मुझसे लड़वाने के लिए कोई कार्यकर्ता नहींं मिलता है. लालू सिर्फ परिवार के लोगों को ही टिकट देते हैं. चुनाव आते-आते राजद के सारे कार्यकर्ता पार्टी छोड़ देंगे. इसलिए असली लड़ाई तो लालू प्रसाद यादव से है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'इतना ज्यादा बच्चा पैदा कर दिए, अब सबको काम पर लगा दिए', लालू पर नीतीश के बिगड़े बोल

कोई याद नहीं करना चाहता अपहरण का दौर

उन्होंने पुराने समय को याद दिलाते हुए कहा की शुक्र है कि लालू प्रसाद यादव की सभी बेटियों की शादी हो चुकी है. अगर कहीं एक भी बेटी की शादी नहीं हुई होती, तो पटना के सभी शोरूम दुकानदार चैन से नहीं रह पाते. क्योंकि उनकी एक बेटी की शादी में उनके कार्यकर्ता सभी शोरूम से गाड़ियां उठा ले गए थे. 

सारण के भाजपा सांसद और लोकसभा प्रत्याशी रूडी ने कहा कि उस अपहरण के समय को कोई भी याद नहीं करना चाहता. उस राज में किस तरह लोगों का अपहरण होता था, उसे आज कोई भी याद नहीं करना चाहता है.

रोहिणी आचार्य पर बोला हमला 

Advertisement

रूडी ने रोहिणी आचार्य पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद प्रत्याशी खुद 5 वर्षों से कहां थी, ये तो बताएं. वह महज 5-7 दिनों से यहां हैं, उसको कैसे पता कि हम 5 साल से यहां नहीं आए. न 5 साल पहले आपका पता था, न 5 साल आगे आपका कुछ पता रहेगा. आपका बस एक ही पता है कि आप लालू प्रसाद की बेटी हैं. 

(इनपुट- आलोक जैसवाल) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement