'रामनवमी पर न दंगा करना है न किसी को करने देना है...', बंगाल की CM ममता की अपील

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव से पहले हिंसा और दंगों के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है, लोकसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक 2 दिन पहले यानी 17 अप्रैल को रामनवमी है. उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार में प्रचार के दौरान ममता बनर्जी ने सभी को चेतावनी दी कि अगर किसी भी तरह का दंगा हुआ, तो बंगाल पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

Advertisement
ममता ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा ममता ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा

अनिर्बन सिन्हा रॉय / अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 05 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव से पहले हिंसा और दंगों के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है, लोकसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक 2 दिन पहले यानी 17 अप्रैल को रामनवमी है. उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार में प्रचार के दौरान ममता बनर्जी ने सभी को चेतावनी दी कि अगर किसी भी तरह का दंगा हुआ, तो बंगाल पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सभी से कहती हूं, न तो दंगा करना है और न ही किसी को दंगा करने देना है. 15 अप्रैल को अन्नपूर्णा पूजा है. 17 तारीख को रामनवमी है. 

Advertisement

ममता बनर्जी ने दंगा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि हम दंगा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. इसके अलावा ममता बनर्जी ने एनआरसी और सीएए का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, "सीएए का समर्थन करने वाले लोग सीएए के लिए आवेदन क्यों नहीं कर रहे हैं? जब आप सीएए के लिए अपना पंजीकरण कराएंगे तो आप विदेशी हो जाएंगे. आप अपना वोट भी नहीं डाल पाएंगे. 

ममता ने कहा कि वे बांग्लादेशी प्रमाणपत्र मांगेंगे. मैं अपने पिता के दस्तावेज नहीं दे सकती, हम सीएए और एनआरसी का समर्थन नहीं करेंगे. मैं बंगाल में इसकी अनुमति नहीं दूंगी. आप सभी बंगाल और भारत के नागरिक हैं. आप सभी अपना वोट डालें. आपने मंत्रियों और प्रशासकों को चुना है, हम इसे बंगाल में लागू नहीं करेंगे.

Advertisement

बता दें कि 4 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में रैली की थी, इसमें पीएम ने संदेशखाली के मामले में TMC पर जमकर हमला बोला था. ममता ने इस पर पलटवार करते हुए PM मोदी को कुंभकरण कहा है. ममता ने जलपाईगुड़ी में कहा कि वह (पीएम मोदी) संदेशखाली के बारे में बात कर रहे थे. वहां एक भी महिला की हत्या नहीं हुई. मैंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. मैंने हमारे लोगों को गिरफ्तार भी किया. उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में भी शिकायत मिली कि बीजेपी ने भी बहुत चालाकी की. ममता ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी बाबू आप बताएं कि जिस साक्षी ने देश के लिए मेडल जीता, जब वह सड़कों पर प्रदर्शन कर ही थी तो उस मामले में आरोपी पर क्या कार्रवाई हुई, जिस शख्स ने उस पर अत्याचार किया, उस पर क्या कार्रवाई हुई? आपने उन्हें नेता बना दिया और उनके खिलाफ एक भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई.

सीएम ममता ने कहा कि बिलकिस केस में आप सो रहे थे. जब हाथरस में मुस्लिमों और दलितों को अपमानित किया जा रहा था, तब आप कुंभकरण की नींद सो रहे थे. जब एनआरसी के दौरान असम में लोग मारे गए, तो आप सो रहे थे. ममता ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने केजरीवाल को गिरफ्तार भी कर लिया है. उन्होंने अनुब्रत को भी गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने रामनवमी पर खुद दंगा किया और एनआईए को भेज दिया. मेरे पास दस्तावेज हैं कि बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी एनआईए एसपी के साथ बैठक कर रहे थे, हमने इस बारे में शिकायत भेज दी है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement