सुशील मोदी के घर पहुंचे अमित शाह, परिवार के प्रति जताई संवेदना, आज आरा में करेंगे रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के एक दिन बाद गृह मंत्री अमित शाह ने भी सुशील कुमार मोदी के आवास का दौरा किया. उन्होंने उनके परिवार से मुलाकात की और सुशील मोदी को श्रद्धांजलि दी. अमित शाह आज आरा में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे.

Advertisement
अमित शाह ने दी सुशील मोदी को श्रद्धांजलि अमित शाह ने दी सुशील मोदी को श्रद्धांजलि

aajtak.in

  • पटना,
  • 24 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:59 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिवंगत सुशील कुमार मोदी के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की. वह शाम को पटना पहुंचते ही सीधे सुशील मोदी के घर पहुंचे और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. बीजेपी नेत की कैंसर से जूझने के बाद इस महीने की शुरुआत में 72 साल की उम्र में निधन हो गया था.

Advertisement

बिहार से उभरे और राज्य में बीजेपी के सबसे बड़े नेता सुशील मोदी के परिवार से मुलाकात के बाद अमित शाह ने शहर के एक होटल में रात्रि विश्राम किया. पार्टी नेता केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने के लिए होटल में आते रहे, जिन्हें बीजेपी का प्रमुख रणनीतिकार भी माना जाता है.

यह भी पढ़ें: 'बिहार में बीजेपी के उत्थान में उनका अहम योगदान', PM ने सुशील मोदी के निधन पर जताया शोक

पीएम मोदी ने भी किया सुशील मोदी के आवास का दौरा

अमित शाह आज शुक्रवार के आरा लोकसभा सीट पर एक रैली को संबोधित करने वाले हैं, जहां केंद्रीय मंत्री आर के सिंह हैट्रिक बनाने का लक्ष्य बना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सोमवार को सुशील मोदी के आवास पर गए थे. माना जाता है कि सुशील मोदी ने राज्य में बीजेपी को एक नई ऊंचाई दी और संगठन को मजबूत करने का काम किया था.

Advertisement

13 मई को हुआ सुशील मोदी का निधन

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 13 मई को निधन हो गया था. वह नीतीश कुमार के तहत 11 वर्षों तक उपमुख्यमंत्री के रूप में काम किया और दोनों के बीच एक दिलचस्प दोस्ती थी. सुशील मोदी के पास तीन दशक लंबा राजनीतिक अनुभव था.

सुशील मोदी का राजनीतिक करियर

सुशील कुमार मोदी ने बीजेपी में रहते विधायक, एमएलसी, लोकसभा सदस्य और राज्यसभा सांसद सहित विभिन्न पदों पर काम किया. उन्होंने दो बार बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में काम किया - 2005 से 2013 तक और 2017 से 2020 तक उन्होंने यह पद संभाला.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के खिलाफ सुशील मोदी के 'मोदी सरनेम' मानहानि केस का अब क्या होगा? जानिए क्या हैं कानूनी विकल्प

सुशील मोदी की राजनीतिक यात्रा पटना विश्वविद्यालय में उनके छात्र जीवन के दौरान शुरू हुई, जहां वे 1973 में छात्र संघ के महासचिव बने. वह 1990 में पटना सेंट्रल से विधायक बने और राजनीति में अपना पहला कदम रखा. बीजेपी विधायक दल के मुख्य सचेतक के रूप में भी उन्होंने काम किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement