'मैं भारी मन से बीजेपी से इस्तीफा दे रहा हूं', कर्नाटक के पूर्व CM जगदीश शेट्टार ने किया ऐलान

बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने पार्टी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पार्टी के नेताओं ने मुझे नजरअंदाज किया, उससे मैं परेशान हूं. लिंगायत नेता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ एक साजिश रची गई थी.

Advertisement
जगदीश शेट्टार (फाइल फोटो- पीटीआई) जगदीश शेट्टार (फाइल फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • हुबली ,
  • 16 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:06 AM IST

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट ना मिलने पर भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की है. शेट्टार ने कहा कि वह विधानसभा से भी इस्तीफा दे देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे.

पार्टी से नाराज शेट्टार ने कहा कि मैंने विधानसभा से इस्तीफा देने का फैसला किया है. मैंने सिरसी में मौजूद स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी से मिलने का समय मांगा है और अपना इस्तीफा दे दिया है. भारी मन से मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं. मैं वह हूं जिसने इस पार्टी को बनाया और खड़ा किया है. लेकिन उन्होंने (पार्टी के कुछ नेताओं ने) मेरे लिए पार्टी से इस्तीफा देने की स्थिति पैदा की.

Advertisement

भाजपा में उनके योगदान और राज्य में विधानसभा अध्यक्ष सहित प्रमुख पदों पर उनके योगदान को याद करते हुए शेट्टार ने कहा कि पार्टी के नेता जगदीश शेट्टार को अभी तक नहीं समझ पाए हैं, जिस तरह से उन्होंने मुझे अपमानित किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पार्टी के नेताओं ने मुझे नजरअंदाज किया, उससे मैं परेशान हूं, जिससे मुझे लगा कि मुझे चुप नहीं बैठना चाहिए और मुझे उन्हें चुनौती देनी चाहिए. 

लिंगायत नेता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ एक साजिश रची गई थी और कहा कि वह कभी भी एक सख्त स्वभाव के व्यक्ति नहीं थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें ऐसा बनने के लिए मजबूर किया. 6 बार के विधायक शेट्टार ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक विफल होने के तुरंत बाद यह घोषणा की.

Advertisement

शेट्टार के मुताबिक पार्टी आलाकमान ने उन्हें युवाओं के लिए रास्ता बनाने के लिए विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहा था. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह चुनाव लड़ेंगे चाहे कुछ भी हो जाए. इससे पहले दिन में शेट्टार ने कहा कि अगर उन्हें टिकट नहीं दिया जाता है तो इसका असर राज्य के अलावा उत्तर कर्नाटक की 20 से 25 विधानसभा सीटों पर पड़ेगा.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement