गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने पाटीवारों का वोट जुटाने के लिए एक बड़ा दांव चल दिया. पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के अध्यक्ष और युवा नेता अल्पेश कथेरिया AAP ज्वॉइन करने वाले हैं. अल्पेश कथेरिया रविवार को भावनगर के गारियाधार की जनसभा में AAP में शामिल होंगे. पाटीदार आंदोलन में अल्पेश कथेरिया हार्दिक पटेल के साथ हुआ करते थे.
अल्पेश कथेरिया के साथी धार्मिक मालवीय भी उनके साथ पार्टी ज्वॉइन करेंगे. पहले धार्मिक मालविया को लोकल चुनाव में कांग्रेस ने टिकट दिया था लेकिन अल्पेश की ज्यादा टिकट की मांग और जिद के चलते धार्मिक ने चुनाव के लिए फॉर्म नहीं भरा था. जिसका सूरत में सीधा फायदा आम आदमी पार्टी को मिला. AAP सूरत म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव में 27 सीट जीत गई.
इससे पहले 3 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री छबीलदास मेहता की बेटी नीता मेहता, पूर्व गृह मंत्री प्रबोध रावल के बेटे और कांग्रेस नेता चेतन रावल और दलित लेखक सुनील जादव AAP में शामिल हुए थे.
केजरीवाल को दिखाए गए काले झंडे
गुजरात के नवसारी में शनिवार को चुनाव प्रचार करने पहुंचे AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान को काले झंडे दिखाए गए हैं. इस दौरान लोगों ने 'मोदी-मोदी' के नारे भी लगाए. इससे पहले केजरीवाल ने सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भाजपा ने 27 साल तक गुजरात में शासन किया लेकिन उनके पास एक भी काम गिनाने के लिए नहीं हैं. केजरीवाल ने कहा कि भाजपा का पूरा कैंपेन आम आदमी पार्टी को गाली देने पर केंद्रित है. इनके नेता और कार्यकर्ता केजरीवाल को गालियां देते हैं.
सीएम फेस पर मांगे सुझाव, जारी किया नंबर
अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में पार्टी के सीएम फेस को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि जब पंजाब के चुनाव हुए थे, तब हमने जनता से पूछा था कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए? जनता ने भारी बहुमत से भगवंत मान का नाम लिया था.
अब इसी तर्ज पर हम गुजरात की जनता से पूछना चाहते हैं कि गुजरात का अगला सीएम कौन होना चाहिए. हम जनता की राय जानना चाहते हैं. इसके लिए केजरीवाल ने एक नंबर भी जारी किया. उन्होंने कहा कि आप लोग 635 7000 360 नंबर पर SMS भेज सकते हैं. व्हाट्सएप कर सकते हैं और अपनी राय दे सकते हैं.
4 तारीख को सीएम चेहरे का ऐलान
केजरीवाल ने कहा कि यह नंबर 3 नवंबर की शाम 5 बजे तक चालू रहेगा. 4 नवंबर को हम जनता के सामने इसके नतीजे रखेंगे. 4 नवंबर को ही आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव के लिए अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान करेगी. लोगों की राय जानने के लिए ई-मेल आईडी भी जारी कर रहे हैं.
गोपी घांघर