गुजरात चुनाव का प्रचार थमा, दूसरे चरण की 5 दिसंबर को वोटिंग, 833 उम्मीदवार मैदान में

गुजरात में 14 जिले की कुल 93 सीटों पर 833 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 69 महिला उम्मीदवार हैं. जबकि 764 पुरुष उम्मीदवार हैं. जिसमें अहमदाबाद की 21 सीटों पर सबसे ज्यादा 249 उम्मीदवार हैं. 2017 के चुनाव में 93 सीटों में से 52 सीटों पर बीजेपी और 40 सीटों पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी.

Advertisement
गुजरात चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और AAP के बीच टक्कर है. गुजरात चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और AAP के बीच टक्कर है.

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 03 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के प्रचार का शोर थम गया है. दूसरे चरण के मतदान के लिए सोमवार को मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात में 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा. जबकि पहले और दूसरे चरण के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. अब राजनैतिक दलों के नेता लगातार ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं.

Advertisement

गुजरात में 14 जिले की कुल 93 सीटों पर 833 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 69 महिला उम्मीदवार हैं. जबकि 764 पुरुष उम्मीदवार हैं. जिसमें अहमदाबाद की 21 सीटों पर सबसे ज्यादा 249, बनासकांठा की 9 सीटों के लिए 75, वडोदरा की 10 सीटों के लिए 72 उम्मीदवार, आणंद की 7 सीटों के लिए 69 उम्मीदवार, महेसाणा की 7 सीटों के लिए 63 उम्मीदवार, गांधीनगर की 5 सीटों के लिए 50 उम्मीदवार, खेडा की 6 सीटों के लिए 44 उम्मीदवार, पाटन की 4 सीटों के लिए 43 उम्मीदवार, पंचमहल की 5 सीटों के लिए 38 उम्मीदवार, दाहोद की 6 सीटों के लिए 35 उम्मीदवार, अरवली की 3 सीटों के लिए 30 उम्मीदवार, साबरकांठा की 4 सीटों के लिए 26 उम्मीदवार, महीसागर की 3सीटों के लिए 22 उम्मीदवार, छोटा उदयपुर की 3 सीटों के लिए 17 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Advertisement

2017 के चुनाव के नतीजों को देखें तो 93 सीटों में से 52 सीटों पर बीजेपी और 40 सीटों पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी, जिसमें अहमदाबाद जिले की 21 सीट में से 15 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. वडोदरा में 10 सीटों में से 9 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. इस बार अहमदाबाद के बापुनगर सीट पर सबसे ज्यादा 49 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.

जबकि धाटलोडिया सीट पर सबसे ज्यादा 4,28,542 मतदाता हैं. पूरे गुजरात में 2,51,58,730 मतदाता हैं. इनमें 1,29,26,501 पुरुष और 1,22,32,335 महिला वोटर्स हैं. जबकि 894 थर्ड जेंडर हैं. 

दूसरे चरण के मतदान में 13 आदिवासी सीट हैं. उत्तर गुजरात में 32 सीटों में से 12 सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. जबकि 20 सीटों कांग्रेस की जीत हुई थी. उत्तर गुजरात को कांग्रेस का गढ माना जाता है. मध्य गुजरात में 61 में से 40 सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई थी. 21 सीटों पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी. अहमदाबाद की 21 सीटों में से बीजेपी को 15 और कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement