'गुजरात में कांग्रेस 5 सीटें भी नहीं जीतेगी, लिखकर ले लो,' बोले अरविंद केजरीवाल

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार को अहमदाबाद में आयोजित आजतक के टाउनहॉल में शामिल हुए और कांग्रेस को लेकर बड़ा दावा किया है. केजरीवाल ने कहा- 'कांग्रेस को कौन गंभीरता से लेता है? गुजरात के लोगों को बदलाव की जरूरत है. अगर लोग बदलाव नहीं चाहते हैं तो हमें कोई जगह नहीं मिलती.

Advertisement
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को लेकर लिखिति में भविष्यवाणी की. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को लेकर लिखिति में भविष्यवाणी की.

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

अहमदाबाद में आजतक के टाउनहॉल में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को लेकर बड़ा दावा किया है. केजरीवाल ने कांग्रेस पर तंज कसा और कहा- कोई भी पुरानी पार्टी (कांग्रेस) को गंभीरता से नहीं ले रहा है. उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर लिखित में भी दिया कि कांग्रेस को गुजरात में पांच से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले पंजाब चुनाव के समय अरविंद केजरीवाल ने पांच पॉइंट पर लिखकर दिया था और उनकी वो भविष्यवाणी सच साबित हुई थी. केजरीवाल से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने फिर से लिखित में ही देने के लिए कागज और कालम ले ली.

'गुजरात में कुछ अलग माहौल है'

केजरीवाल ने कहा- 'कांग्रेस को कौन गंभीरता से लेता है? गुजरात के लोगों को बदलाव की जरूरत है. अगर लोग बदलाव नहीं चाहते हैं तो हमें कोई जगह नहीं मिलती. हमें 30 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. हमने पंजाब में सरकार बनाई. गुजरात में भी कुछ अलग माहौल है.' 

लिखित में दिया- 5 से कम सीटें जीतेगी कांग्रेस

केजरीवाल से कांग्रेस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अपने हाथ में एक कागज और कलम निकाली और लिखित रूप में भविष्यवाणी कर दी. केजरीवाल ने लिखकर दिया- 'गुजरात चुनाव में कांग्रेस की 5 से कम सीटें आएंगी.' उनसे जब AAP के दूसरे नंबर पर होने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- हां, अभी 2 नंबर पर हैं. हम एक नंबर पर आएंगे.'

Advertisement

बीजेपी के वोट कटेंगे, हमारे पास ट्रांसफर होंगे

उन्होंने 2024 के आम चुनावों के बारे में भी बयान दिया और कहा- '2024 बहुत दूर की बात है. आइए अभी सिर्फ गुजरात पर चर्चा करें.' गुजरात में कांग्रेस के वोट काटने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के वोट शेयर में 20 फीसदी की कमी आई है. उन्होंने कहा- 'ये हमारा आंतरिक सर्वे है. वह सारा वोट शेयर हमारे पास आ रहा है, कांग्रेस के पास कुछ नहीं जा रहा है.

प्रदूषण के सवाल पर पर्चा पढ़ने लगे केजरीवाल

केजरीवाल ने दिल्ली के प्रदूषण पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए बड़े स्तर पर काम चल रहा है. अगले एक साल में इसमें बहुत बड़ा चेंज देखने को मिलेगा. दिल्ली में प्रदूषण बहुत ज्यादा है, मैं मानता हूं. हम इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए सभी एफार्ट्स लगा रहे हैं. इस बीच केजरीवाल अपनी जेब से पर्चा निकालकर पढ़ने लगे.

अरविंद केजरीवाल ने पूछा कि क्या पॉल्युशन केवल दिल्ली में है. उन्होंने दो मिनट मांगते हुए अपनी जेब से एक पर्चा निकाला और फिर उसे पढ़ते हुए कहा कि जितना पॉल्युशन दिल्ली में है, उतना ही प्रदूषण बहादुरगढ़, जींद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, चरखी दादरी, रोहतक, भिवानी, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, नोएडा, राजस्थान के भिवाड़ी, बिहार के मोतिहारी, कटिहार, सीवान, समस्तीपुर, दरभंगा में है. इसके लिए केजरीवाल जिम्मेदार नहीं है. इसके लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान भी जिम्मेदार नहीं हैं.

Advertisement

गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग

गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर, तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडेय ने बताया कि इस बार 51782 पोलिंग स्टेशन्स पर 4.9 करोड़ वोटर वोट डालेंगे. इस बार गुजरात में 3,24,422 नए वोटर जोड़े गए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement