गुजरात में मतदान से पहले BJP उम्मीदवार पर जानलेवा हमला, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आरोप

गुजरात में मतदान से पहले बुधवार रात नवसारी जिले के वांसदा से बीजेपी प्रत्याशी पीयूष पटेल पर जानलेवा हमला किया गया है. घायल होने पर उनके सिर से काफी खून भी बह गया है. विधानसभा कैंडिडेट के साथ हुई मारपीट के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर जमकर हंगामा भी किया है.

Advertisement
पीयूष पटेल पीयूष पटेल

गोपी घांघर

  • नवसारी,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST

गुजरात में एक तरफ आज पहले चरण का मतदान है तो वहीं इससे पहले बीजेपी के विधानसभा प्रत्याशी पर जानलेवा हमला किया गया है. हमले में उम्मीदवार के सिर पर गंभीर चोट लगी है. घायल होने पर उनके सिर से काफी खून भी बहा है. इस घटना के बाद भाजपा कैंडिडेट के समर्थकों ने पुलिस थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया है. 

Advertisement

वारदात नवसारी जिले की वांसदा विधानसभा से प्रत्याशी पीयूष पटेल के साथ हुई है. वांसदा के झरी गांव में अज्ञात लोगों के हमले से पटेल के सिर पर चोट लगी है. उनकी कार में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया है. हमला बुधवार रात हुआ है. बता दें कि जिन जिलों में आज मतदान होना है, उसमें नवसारी भी शामिल है.

पीयूष पटेल ने हमले का आरोप कांग्रेस प्रत्याशी अनंत पटेल के समर्थकों पर लगाया है. हमले के बाद पीयूष के समर्थकों ने वांसदा पुलिस थाने पहुंचकर जोरदार हंगामा किया और कांग्रेस हाय हाय के नारे लगाए.

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज सौराष्ट्र-कच्छ और राज्य के दक्षिणी हिस्सों के 19 जिलों में 89 सीटों पर वोटिंग है. पहले फेज की वोटिंग के लिए 25393 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इन पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. आज 788 उम्मीदवारों किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी.

Advertisement

पहले चरण में 339 निर्दलीय भी मैदान में हैं. पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान होने जा रहा है, वहां 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 48 पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने 40 सीटें जीती थीं.

इन जिलों में आज वोटिंग

आज 19 जिलों की 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जिसमें सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात के इलाके की सीटें हैं. इसमें दक्षिण गुजरात के सात जिले की 35 सीटें हैं, तो सौराष्ट्र-कच्छ के 12 जिले की 54 सीटें हैं. राजकोट, सुरेंद्रनगर, कच्छ, मोरबी, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग्स, नवसारी और वलसाड जिले की सीटों पर आज वोटिंग होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement