गुजरात चुनावः 'परिवर्तन मतलब आम आदमी पार्टी', सूरत में अरविंद केजरीवाल ने दिया नया नारा

गुजरात विधानसभा चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नया नारा दिया है. गुजरात की हीरा नगरी सूरत में जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने सभी हीरा कारोबारियों को हीरा बताया और कहा कि इन सभी को भारत रत्न दिया जाना चाहिए. नया नारा दिया- परिवर्तन मतलब आम आदमी पार्टी.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

पंकज जैन

  • सूरत,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. गुजरात में सियासी जमीन बनाने की कोशिश कर रही दिल्ली और पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के बड़े नेता ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के मतदाताओं के बीच जा रहे हैं, उनसे सीधा संवाद कर रहे हैं और सत्ता में आने के बाद की अपनी योजना बता रहे हैं.

Advertisement

आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा माने जाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी गुजरात में एक्टिव हैं. अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सूरत के हीरा बाजार में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. अरविंद केजरीवाल ने आई लव यू से संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि मेरी नजर में एक-एक व्यापारी हीरा है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार से काम कराने में परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सूरत के हीरा व्यापारी और रत्न कलाकारों को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात के कोने-कोने में जाकर कई व्यापारियों से मुलाकात कर चुका हूं. व्यापारियों ने ये बताया कि हमारे साथ गुंडागर्दी की जाती है. हमें धमकाकर धन उगाही की जाती है.

उन्होंने कहा कि पैसा कमाने के बाद इज्जत चाहिए होती है. आपके पास ऊपर वाले ने विकल्प भेजा है. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि गुजरात में अब सब कुछ बदलने वाला है. सूबे में आम आदमी पार्टी की सरकार आने वाली है. उन्होंने कहा कि अंदर ही अंदर इनको (भारतीय जनता पार्टी को) के पैरों के नीचे से जमीन खिसका दो.

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवर्तन मतलब आम आदमी पार्टी, ये संदेश वॉट्सएप पर फैला दो. उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह गुजरात में प्रोफेशनल टैक्स नहीं लेंगे. छोटे व्यापारियों को सस्ती जगह मुहैया कराएंगे.  केजरीवाल ने साथ ही ये भी वादा किया कि सत्ता में आए तो धोखाधड़ी को रोकने के लिए कानून लेकर आएंगे. 

अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों को अपने पाले में करने के लिए भी बड़ा दांव चल दिया है. उन्होंने सूरत की रैली में ये भी वादा किया कि व्यापारियों को उनकी जरूरत के हिसाब से लोन देंगे. बाजार की पार्किंग फ्री करेंगे. केजरीवाल ने कहा कि GST की जटिलता को लेकर केंद्र सरकार से बात करके इसे सरल बनाने की कोशिश करेंगे.

अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में भी दिल्ली की डोर स्टेप डिलीवरी की तर्ज पर सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली योजनाएं लागू करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सत्ता में आई तो सरकार काम करने के लिए आपके घर आएगी. गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लिखकर ये दावा किया था कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार आ रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement