'जो पार्टी 27 साल से चुनाव नहीं जीती, वो नाम बदलने के दावे कर रही,' कांग्रेस के घोषणा पत्र पर ओवैसी का तंज

गुजरात में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस पिछले 27 सालों से चुनाव नहीं जीत पाई है. उनका एक भी सांसद नहीं है. वे गुजरात के अहम मुद्दों पर बात करने की बजाय नाम बदलने की बात कर रहे हैं. मैं कांग्रेस के घोषणापत्र को चेक नहीं करता हूं.

Advertisement
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी.

सौरभ वक्तानिया

  • अहमदाबाद,
  • 12 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

गुजरात चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. शनिवार को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज कसा है और बीजेपी पर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस 27 साल से गुजरात में चुनाव नहीं जीत पाई और मुद्दों पर बात करने की बजाय नाम बदलने के दावे कर रही है. ओवैसी ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि उनको गाली देने की किसमें ताकत है?

Advertisement

बता दें कि गुजरात चुनाव को लेकर शनिवार को कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया है. इसमें कहा है कि सरकार बनने पर वो नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम वापस सरदार पटेल स्टेडियम कर देंगे. वहीं, तेलंगाना दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां टीआरएस की सरकार पर हमला किया और कहा- लोग मुझसे पूछते हैं कि कड़ी मेहनत करने के बाद भी वह क्यों नहीं थकते. मोदी ने कहा- मैं इसलिए नहीं थकता, क्योंकि मैं रोज दो किलो, ढाई किलो गालियां खाता हूं. परमात्मा ने मुझे ऐसा आशीर्वाद दिया है कि ये सारी गालियां मेरे अंदर न्यूट्रीशन में कन्वर्ट हो जाती हैं.

मैं कांग्रेस का घोषणापत्र नहीं देखता हूं: ओवैसी

गुजरात में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस पिछले 27 सालों से चुनाव नहीं जीत पाई है. उनका एक भी सांसद नहीं है. वे गुजरात के अहम मुद्दों पर बात करने की बजाय नाम बदलने की बात कर रहे हैं. मैं कांग्रेस के घोषणापत्र को चेक नहीं करता हूं.

Advertisement

महबूबा मुफ्ती के बारे में बात नहीं करता: ओवैसी

पीएम मोदी के गाली वाले बयान पर ओवैसी ने कहा- मोदी को कौन गाली दे सकता है? किसमें मोदी को गाली देने की ताकत है. हम सिर्फ पीएम मोदी को सलाह दे सकते हैं. उन्होंने आगे कहा- मैं महबूबा मुफ्ती के बारे में बात नहीं करूंगा.

कांग्रेस ने घोषणा पत्र में ये वादे किए

बताते चलें कि कांग्रेस ने आज घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसके बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है. कांग्रेस ने कहा कि किसानों का 3 लाख तक कर्जमाफी होगी. बिजली बिलों में माफी होगी. सभी के लिए 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त होगी. सभी गुजरातियों के लिए 10 लाख नौकरियां और महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण होगा. बेरोजगार युवाओं को 3000 प्रति माह दिया जाएगा. 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. 3000 नए सरकारी अंग्रेजी स्कूल होंगे, जिनमें लड़कियों को पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. 4 लाख रुपये COVID मुआवजा दिया जाएगा. गुजरात चुनाव को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कहा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम वापस सरदार पटेल स्टेडियम किया जाएगा. उन्होंने कहा- घोषणापत्र हमारी प्रतिबद्धता है. राहुल गांधी ने हमें जनमत से घोषणापत्र बनाने को कहा था. कई लोग हमारे पास यह कहते हुए आए कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम वापस सरदार पटेल स्टेडियम करने के लिए गुजरात में एक लंबा बड़ा अभियान चल रहा है. 

Advertisement

गहलोत ने कहा कि आम आदमी पार्टी फर्जी पार्टी है. छोटे से केंद्र शासित प्रदेश में उन्होंने कुछ छोटा-मोटा काम किया. वे करोड़ों रुपए मार्केटिंग में लगा रहे हैं. वे मीडिया को पैकेज दे रहे हैं. वे हिमाचल प्रदेश से पूरी तरह क्यों हट गए. वे सिर्फ कांग्रेस का वोट काटने के लिए बीजेपी के साथ हैं.

गुजरात में कब हैं चुनाव? 

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान कराया जाना है. गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी. 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों के साथ रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement