यूं ही नहीं SUV और कार छोड़कर स्कूटी पर सवार हुए करोड़पति रूपाणी

राजकोट से रूपाणी के खिलाफ कांग्रेस ने जिस उम्मीदवार को उतारा है वह राज्य का दूसरा सबसे अमीर प्रत्याशी है. इसी सीट से कांग्रेस के इंद्रनील राज्यगुरु चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने हलफनामे में अपनी संपत्ति 141.22 करोड़ बताई है.

Advertisement
स्कूटी पर सवार होकर भरा पर्चा स्कूटी पर सवार होकर भरा पर्चा

अनुग्रह मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

गुजरात में अलग-अलग तरह के चुनावी रंग देखने को मिल रहे हैं. सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी स्कूटी पर बैठकर राजकोट पश्चिम सीट से पर्चा दाखिल करने पहुंचे तो सभी देखकर हैरान रह गए. वजह भी है, क्योंकि देश का सबसे विकसित राज्य कहे जाने वाले गुजरात का सीएम अगर अपने नामांकन के दिन चार पहिया गाड़ी की व्यवस्था न कर सके तो यह चौंकाने के लिए काफी था.

Advertisement

करोड़पति हैं रूपाणी

बात यहां खत्म नहीं होती, नामांकन के दौरान दिए हलफनामे में साबित हुआ कि रूपाणी 9.08 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं और उनके पास एक इनोवा कार और पत्नी के पास मारुति वैगन आर कार है. लोगों को रूपाणी के स्कूटी पर सवार हो पर्चा भरने की वजह समझ नहीं आई. इसकी पहली वजह तो यह है कि वह चुनाव में खुद को सामान्य और जनता से जुड़ा हुआ दिखाने की कोशिश में हैं और इसी वजह से आम नागरिक की तरह बिना किसी लाव लश्कर के स्कूटी पर सवार हुए पर्चा भरने निकल पड़े.

राजकोट के धनकुबेर

राजकोट पश्चिम सीट का गणित भी रूपाणी की इस कदम को बताने की दूसरी वजह है. राजकोट से रूपाणी के खिलाफ कांग्रेस ने जिस उम्मीदवार को उतारा है वह राज्य का दूसरा सबसे अमीर प्रत्याशी है. इसी सीट से कांग्रेस के इंद्रनील राज्यगुरु चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने हलफनामे में अपनी संपत्ति 141.22 करोड़ बताई है. उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं और कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की मालिक हैं.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक इंद्रनील कांग्रेस पार्टी के लिए मोटा चंदा जुटाते हैं. यही वजह है कि धनबल के सहारे उन्होंने राजकोट पूर्व की अपनी सुरक्षित सीट छोड़कर पश्चिम से रूपाणी के खिलाफ चुनाव में उतरने का फैसला लिया. बताया ये भी जा रहा है कि इलाके में लगे सभी प्रचार होर्डिंग तक इंद्रनील ने खरीद रखे हैं, ऐसे में धन और भीड़ के मामले में रूपाणी के लिए उनका सामना कर पाना मुमकिन नहीं है.

केशुभाई से उम्मीद

इलाके में इंद्रनील की पकड़ से मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. इसी वजह से रूपाणी ने केशुभाई पटेल से भी मुलाकात की है. केशुभाई पटेल का राजकोट से पुराना रिश्ता रहा है और विजय रूपाणी को उम्मीद है कि केशुभाई चुनाव में उनके लिए प्रचार करेंगे. तो जब सीएम रूपाणी पैसे की ताकत में इंद्रनील से मुकाबला नहीं कर सके तब जाकर उन्होंने आम आदमी वाली अपनी छवि को जनता के बीच पहुंचाया, ताकि चुनाव में इस छवि का फायदा मिले और सीएम अपनी सीट बचाने में सफल हो सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement