कांग्रेस ने CM रूपाणी के सामने उतारा सबसे अमीर उम्मीदवार, 141 करोड़ के हैं मालिक

इंद्रनील राज्य के सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्हें लग्जरी गाड़ियों का शौक है और उनके पास 5 करोड़ से ज्यादा कीमत की गाड़ियां हैं. साल 2012 के चुनाव में भी इंद्रनील राज्य के दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार थे, तब उनके पास करीब 122 करोड़ रूपए की संपत्ति थी.

Advertisement
इंद्रनील राज्यगुरु और विजय रुपाणी इंद्रनील राज्यगुरु और विजय रुपाणी

अनुग्रह मिश्र

  • अहमदाबाद,
  • 21 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के नामांकन की प्रकिया का आज आखिरी दिन है. पहले चरण के लिए सोमवार को 377 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया, इस चरण में 89 सीटों के लिए मतदान होना है. पर्चा भरने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में राजकोट पश्चिम सीट से मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, धारी सीट से वरिष्ठ बीजेपी नेता दिलीप संघानी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता परेश धनानी शामिल हैं.

Advertisement

नामांकन दाखिल करते वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपने पास 9.08 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की. इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु ने अपने पास 141.22 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की है. इंद्रनील राज्य के सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्हें लग्जरी गाड़ियों का शौक है और उनके पास 5 करोड़ से ज्यादा कीमत की गाड़ियां हैं. साल 2012 के चुनाव में भी इंद्रनील राज्य के दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार थे, तब उनके पास करीब 122 करोड़ रूपए की संपत्ति थी.

रुपाणी के हलफनामे में उनकी पत्नी के नाम की चल और अचल संपत्तियां भी शामिल हैं. वर्ष 2014 में जब वह उपचुनाव लड़े थे तब उन्होंने 7.21 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक होने की घोषणा की थी. हलफनामे के मुताबिक मुख्यमंत्री के पास नकद और गहने मिलाकर 3.45 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी अंजलिबेन के पास 1.97 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है.

Advertisement

विजय रुपाणी 3.83 लाख रुपये के आभूषण के मालिक और उनकी पत्नी 14.11 लाख रुपये के गहने की मालकिन हैं. उनके पास इनोवा कार और पत्नी के पास मारुति वैगन आर कार है. रुपाणी दंपति के पास 3.65 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति हैं जिनमें भूखंड और आवासीय संपत्तियां आदि शामिल हैं. वर्ष 2016-17 के आईटी रिटर्न के अनुसार रुपाणी की वार्षिक आय 18.01लाख रुपये है जबकि उनकी पत्नी की वार्षिक आय 3.37 लाख रुपये है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement