नेताजी की चुनावी चाल! जब स्कूटी पर सवार होकर पर्चा भरने पहुंचे मुख्यमंत्री

लाल बत्ती वाली कारों के काफिल से चलने वाले सम्राटों को कभी कभार ही सही लेकिन जनता जमीन पर खींच ही लाती है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने पर्चा भरने का ऐसा तरीका निकाला की चर्चा हो जाए, और सच में हो गई. बताइए वाइब्रेंट गुजरात का सीएम स्कूटी से चले तो कैसे नहीं होगी.

Advertisement
स्कूटी पर सवार सीएम स्कूटी पर सवार सीएम

सना जैदी

  • अहमदाबाद,
  • 20 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

चुनाव में नेताओं के एक से एक रूप देखने को मिलते हैं. लंबी-लंबी गाड़ियों से चलने वाले पैदल और दोपहिए पर आ जाते हैं. ऐसा ही देखने को मिला राजकोट में जब गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सोमवार को पर्चा भरने निकले तो उन्हें स्कूटी पर जाते हुए देखकर सब हैरान रह गए. साथ जाने वाले ज्यादातर कार्यकर्ता भी स्कूटर से और पैदल जाते दिखाई दिए.

Advertisement

लाल बत्ती वाली कारों के काफिल से चलने वाले सम्राटों को कभी कभार ही सही लेकिन जनता जमीन पर खींच ही लाती है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने पर्चा भरने का ऐसा तरीका निकाला की चर्चा हो जाए, और सच में हो गई. बताइए वाइब्रेंट गुजरात का सीएम स्कूटी से चले तो कैसे नहीं होगी.

राजकोट की गलियों में विजय रुपाणी के पीछे-पीछे जब स्कूटी वाले निकले तो जनता हैरान रह गई. क्योंकि पता नहीं ऐसे दोपहिए पर कब मुख्यमंत्री जी के दोबारा दर्शन होंगे. विजय रुपाणी ने राजकोट पश्चिम से पर्चा भरा है. पर्चा भरवाने के लिए भारी वकील और भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली भी साथ गए थे. कहीं नियम कानून में ऊंच नीच न हो जाए.

दरअसल यही चुनाव है. जिन नेताओं का मुखड़ा देखने के लिए जनता पांच साल तक तरसती रहती है. वो जनता के सामने हाथ जोड़कर ऐसी मासूमियत के साथ खड़े हो जाते हैं कि आदमी इमोशनल हो जाए. लेकिन अब जमाना जरा दूजे किस्म का है. अकूत दौलत और बेहिसाब ताकत से लैस हमारे नेता इतने बदले हैं कि नागरिकों को भी देखने का नजरिया बदलना पड़ा है.

Advertisement

नामांकन-पत्र दायर करने के बाद कांग्रेस पर हमला बोलते हुए रुपाणी ने कहा कि विपक्षी पार्टी ने राज्य में खुद को तीन प्रमुख कार्यकर्ताओं को 'आउटसोर्स' कर दिया है, क्योंकि उसके पास अपना कुछ भी नहीं है. मुख्यमंत्री ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन वह संभवत: हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवानी की तरफ इशारा कर रहे थे.

उन्होंने एक सभा में कहा कि 'गुजरात के सपूत' नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए राज्य भाजपा शासन में नई ऊंचाइयों को छुएगा. उन्होंने कहा, कि हमें सुनिश्चित करना होगा कि हमारे गौरव पर आंच नहीं आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement