दिल्ली चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर पैसा बांटने का आरोप लगा है. इस मामले में चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है. दरअसल, शुक्रवार रात को गिरिराज सिंह रिठाला में थे. उन पर आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ताओं ने पैसा और शराब बांटने का आरोप लगाया और प्रदर्शन किया.
दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से ठीक पहले आम आदमी पार्टी(AAP) ने गिरिराज सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संजय सिंह ने गिरिराज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि रिठाला में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रुपये बांट रहे थे, जहां उन्हें लोगों ने पकड़ लया. संजय सिंह ने इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है.
संजय सिंह ने दावा किया है कि रिठाला विधानसभा क्षेत्र में उन्हें पैसे बांटते देखा गया है. वीडियो में गिरिराज सिंह एक ज्वैलरी दुकान के अंदर दिख रहे हैं. बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ है जो गिरिराज सिंह के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2020 Live Updates: पढ़ें दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर
वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि लोग कह रहे हैं तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगा रहे हैं, इसके अलावा गिरिराज वापस जाओ के नारे लगा रहे थे. वहीं कुछ लोग काले कपड़े लहरा रहे थे. दुकान के अंदर गिरिराज सिंह के सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरे हुए दिख रहे हैं. चुनाव आयोग ने इस मामले पर संज्ञान ले लिया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Elections 2020: केजरीवाल पर बोले मनोज तिवारी- छी छी छी...कितना गंदा आदमी!
11 फरवरी को होगी मतगणना
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है. पोलिंग बूथों पर भारी संख्या में लोग जुटे हुए हैं. आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के त्रिकोणीय मुकाबले में लड़ाई बेहद दिलचस्प होने वाली है. दिल्ली में इस बार कुल 672 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. दिल्ली चुनावों के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.
मौसमी सिंह