Delhi Elections 2020: वोटिंग से पहले AAP प्रत्याशी पर हमला, BJP ने आरोपों को नकारा

रोप-प्रत्यारोप का यह दौर मॉडल टाउन के आप प्रत्याशी अखिलेश पति त्रिपाठी पर कथित हमले के बाद शुरू हुआ. इन आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने आप पर ही गंभीर आरोप लगाए.

Advertisement
हॉस्पिटल में भर्ती अखिलेश पति त्रिपाठी की तस्वीर हॉस्पिटल में भर्ती अखिलेश पति त्रिपाठी की तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:52 AM IST

  • मॉडल टाउन से AAP प्रत्याशी पर हमले का आरोप
  • BJP प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने किया आरोप को खारिज

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इम्तिहान का वक्त आ चुका है. आज सुबह आठ बजे से दिल्ली में वोटिंग शुरू हो जाएगी. कुल 70 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया. आरोप-प्रत्यारोप का यह दौर मॉडल टाउन के आप प्रत्याशी अखिलेश पति त्रिपाठी पर कथित हमले के बाद शुरू हुआ.

Advertisement

देर रात आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर बीजेपी के गुंडों ने हमला कर दिया है. पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. चुनाव आयोग इसका संज्ञान ले और गुंडों के खिलाफ कार्यवाही करें.'

आम आदमी पार्टी के आरोपों का जवाब देते हुए मॉडल टाउन से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके कहा, 'नशे में धुत्त आप उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी ने एक दलित बच्चे को मारा, जब जनता रोकने आई तो उसके साथ आई बदमाशों ने पत्थर भी चलाये और हवाई फायर किए. मॉडल टाउन के लाल बाग में आप उम्मीदवार के साथ हथियार बंद गुंडे घूम रहे हैं.'

इस कथित हमले के बाद आप प्रत्याशी अखिलेश पति त्रिपाठी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि, अभी साफ नहीं है कि आम आदमी पार्टी (आप) ने इस कथित हमले की पुलिस में शिकायत की है या नहीं.

Advertisement

बीजेपी पर पैसा बांटने का आरोप

इससे पहले आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर पैसा बांटने का आरोप लगाया. संजय सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बुध बिहार फेज 1 रिठाला विधान सभा में रुपया बांटते हुए पकड़े गये हैं. बीजेपी ने अपने सांसदों को रुपया और दारू बांटने की जिम्मेदारी अलग-अलग विधान में दे रखी है. चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस सख्त कार्रवाई करे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement