बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीवान में रैलियां कर तेजस्वी यादव और आरजेडी को सीधे तौर पर चुनौती दी है. योगी ने अपने भाषणों में लालू राज के कथित 'जंगलराज' की याद दिलाते हुए उत्तर प्रदेश के 'बुलडोजर मॉडल' को कानून-व्यवस्था के समाधान के रूप में पेश किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आर जेडी ने यहाँ से जो प्रत्याशी दिया है वो अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए इस पूरे क्षेत्र नहीं देश और दुनिया में कुख्यात रहा है'.