बिहार चुनाव में महिला मतदाताओं की भूमिका निर्णायक है. 15 साल पहले बिहार की स्त्री शक्ति ने 162 सीटों पर पुरुषों से अधिक मतदान कर अपनी धमक दर्ज कराई थी. अब वे बिहार की भाग्य विधाता हैं. एक महत्वपूर्ण बात यह है कि "आंधी आबादी जो है वो तय करती है कि पूरी सरकार किसकी बन रही है."