बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव के आरोपों पर तीखा पलटवार किया. जायसवाल ने कहा, 'इनको हार का डर अब सताना शुरू कर दिया है और ये पहले से ही हार कबूल कर रहे हैं'. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए मुख्यमंत्री आवास से अधिकारियों को फोन किया जा रहा है और जीविका दीदियों को रिश्वत दी जा रही है.