बिहार चुनाव के पहले चरण में हुए रिकॉर्ड मतदान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. इस बंपर वोटिंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव और जन सुराज के प्रशांत किशोर, सभी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'पहले चरण में जंगलराज वालों को 65 बोल्ट का झटका लगा है.' वहीं, तेजस्वी यादव का दावा है कि यह बढ़ी हुई वोटिंग एनडीए सरकार के खिलाफ है और जनता ने महागठबंधन की जीत पर मुहर लगा दी है.