केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर राज्य में राजनीतिक माहौल गर्म है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने अमित शाह के दौरे पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव से पहले देश भर से बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री बिहार आएंगे, लेकिन उन्हें कुछ भी हासिल नहीं होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अमित शाह के आने से गरीबी खत्म नहीं होगी.