बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है, जहाँ एनडीए और महागठबंधन दोनों में सीट बंटवारे को लेकर भारी खींचतान देखने को मिल रही है. इस सियासी घमासान के केंद्र में चिराग पासवान, नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी जैसे बड़े नेता हैं. एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होने के बावजूद सबसे बड़ा पेंच चिराग पासवान ने फंसा दिया है, जिनकी पार्टी ने जेडीयू और बीजेपी की कई परंपरागत सीटों पर अपनी दावेदारी ठोक दी है.