बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भी दोनों प्रमुख गठबंधन, एनडीए और इंडिया, में सीटों के बंटवारे को लेकर गतिरोध बना हुआ है. छोटे दल दोनों गठबंधनों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. एनडीए में जीतन राम माझी 15 सीटों की मांग कर रहे हैं, जबकि उन्हें 7 सीटें ऑफर की जा रही हैं. चिराग पासवान कम से कम 35 सीटों की मांग पर अड़े हैं और ब्रह्मपुर व गोविंदगंज जैसी विशिष्ट सीटें चाहते हैं. वहीं, महागठबंधन में तेजस्वी यादव अपनी पार्टी के लिए 130 सीटों से कम पर तैयार नहीं हैं.