केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बिहार दौरे पर पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार का विकास देखकर विपक्ष कुंठित है. उन्होंने विरोधियों पर परिवारवाद और कुर्सीवाद में उलझे होने का आरोप लगाया. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "विपक्ष परिवारवाद और कुर्सीवाद में उलझा हुआ है, कुंठित है क्योंकि उन्हें बिहार का विकास पसंद नहीं आ रहा है."