बिहार में चुनाव से पहले वोटर कार्ड को लेकर एक नया सियासी विवाद खड़ा हो गया है. तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि उनका नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है. हालांकि, चुनाव आयोग ने उनके इस दावे को खारिज कर दिया. आयोग ने स्पष्ट किया कि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है और उनका वैध एपिक नंबर अलग है, जिसका इस्तेमाल उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में नामांकन के लिए किया था.