प्रधानमंत्री बिहार दौरे पर हैं, जहां वे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और फिर रोड शो करेंगे. उनके इस दौरे को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं, जबकि सत्ताधारी दल के एक नेता ने कहा कि बिहार के विकास के बगैर पूर्वांचल का विकास नहीं है और पूर्वांचल के विकास के बगैर देश का विकास नहीं होगा.